2021 के दौरान कई स्‍मार्टफोन कंपनियों ने नए और शानदार फीचर्स के स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया गया है। हालाकि इस वर्ष अधिक स्‍मार्टफोन लॉन्‍च नहीं हो सका है। लेकिन फिर भी Realme, Redmi, Samsung व अन्‍य कंपनियों के फोन इस साल आए। यहां 2021 मे लॉन्‍च होने वाले कुछ स्‍मार्टफोन के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपके बजट में आ सकती हैं। अगर आप भी एक स्‍मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यहां कुछ पसंदीदा स्‍मार्टफोन के दाम व फीचर्स की जानकारी दी गई है।

10 से 15 हजार के बीच में इस साल लॉन्‍च हुए फोन
सबसे पहले Redmi Note 10S की बात करें तो इसे 15000 के अंदर खरीदा जा सकता है। इसमें MediaTek Helio G95 chip, a 5000mAh battery, 33W fast charging, स्‍टेरियों स्‍पीकर और 64MP क्‍वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।

वहीं इस साल आने वाले Poco M3 की बात करें तो इसे भी 15 हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इस फोन में Snapdragon 662 चिपसेट, 64MP रियर कैमरा, बड़ी बैट्री 6,000mAh और Full HD+ screen गोरिला ग्‍लास दिया गया है। इसके अलावा Realme 8i इस साल लॉन्‍च हुई है। यह 13,999 रुपए में आ जाएगी। इस फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा, बड़ी बैट्री 5000 mAh, 120Hz डिस्‍प्‍ले और Helio G96 processor दिया गया है।

15 से 20 हजार के अंदर लॉन्‍च हुए फोन
इसमें सबसे पहले Redmi Note 10 Pro Max है, जो 108MP का मेन कैमरा दे रहा है। इसमें AMOLED डिस्‍प्‍ले के साथ आने वाले इस फोन को 20 हजार के अंदर खरीदा जा सकता है। वहीं Poco X3 Pro 20,000 के अंदर खरीदी जा सकती है। इसमें Snapdragon 800, fast charging, stereo speakers, UFS 3.1 storage आदि दिया जा रहा है।

इसके साथ ही Samsung A22 5G को इस साल लॉन्‍च किया गया है। इसमें AMOLED डिस्‍प्‍ले, MediaTek Helio G80 चिपसेट, 5000mAh बैट्री, 90Hz रिफ्रेस रेट और NFC सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा Realme X7 5G फोन में AMOLED स्‍क्रीन, dual 5G सिम सपोर्ट, fast charging दिया गया है। इसमें 64Mp कैमरा दिया गया है।

20 से 30 हजार के अंदर लॉन्च होने वाले फोन
OnePlus Nord 2 5G को इस साल 30,000 रुपए के अंदर लॉन्‍च किया गया है। शानदार बैट्री के साथ ही OnePlus Nord 2 डिपेंडेबल पैकेज देता है। वहीं Poco F3 GT इस ब्रांड का ज्‍यादा महंगा फोन है। यह फोन अच्‍छा गेमिंग परफॉमेंश देती है। इसमें MediaTek Dimensity 1200 chip दिया गया है। साथ ही कई कलर ऑप्‍शन में भी आता है।

इसके बाद Samsung Galaxy M52 5G फोन में 120Hz AMOLED स्‍क्रीन, 5G सपोर्ट, बड़ी बैट्री व Snapdragon 778G प्रोसेसर है। इसके अलावा iQOO Z5 फोन में Snapdragon 778G, वेरियबल रिफ्रेस रेट और UFS 3.1 स्‍टोरेज व अच्‍छा कैमरा दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: 1 लाख रुपए में Maruti Suzuki Swift तो 1.25 lakh में मिल रही i10, जानें ऐसे ही कुछ यूज्‍ड कार्स पर अच्‍छे ऑफर

30 से 45 हजार के बीच के फोन
OnePlus 9R में अल्‍ट्रा प्रीमियम के फोन लॉन्‍च हुए हैं। इसकी कीमत 40,000 रुपए दी गई है। इसमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर, फैन्‍सी कैमरा और बड़ी बैट्री के साथ आती है। इसमें 65W फास्‍ट चार्जिंग, स्टिरियों स्‍पीकर, 120Hz AMOLED स्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले दिया गया है।

Realme GT एक मिलस्‍टोन डिवाइस है। इसमें Snapdragon 888, 64MP क्‍वाड कैमरा सेटअप और UFS 3.1 स्‍टोरेज दिया गया है। Samsung Galaxy A52s 5G में 120Hz AMOLED स्‍क्रीन, स्‍टीरियो स्‍पीकर और मिडरेंज में आने वाला फोन है।

यह भी फोन हुए लॉन्‍च
महंगे फोन की बात करें तो इस साल iPhone 13 प्रो मैक्स को लॉन्‍च किया गया , जिसमें कई नई तकनीक शामिल है। इसमें 120Hz डिस्प्ले, नए A15 बायोनिक चिपसेट खास चीजों में दिया गया है। जिसकी कीमत 60 हजार से उपर है। इसके अलावा Samsung Galaxy S21 अल्ट्रा में हर सुविधा दी गई है।

यह एक लाख के आसपास के दाम में आती है। इसमें 108MP कैमरा, ज़ूम लेंस S21 अल्ट्रा, Exynos 2100 दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और जेड फ्लिप 3 लॉन्‍च किए गए हैं, जो एक फोडेबल फोन हैं। इसके साथ ही वीवो एक्स70 प्रो+ व वनप्लस 9 प्रो को भी लॉन्‍च किया गया है। ये सभी फोन फ्लैगशिप फोन के कटेगरी में लाए गए हैं।