बहुचर्चित दिल्ली गैंगरेप 2012 के दोषियों की फांसी एक बार फिर से टल गई है। एक फरवरी को आरोपियों को फांसी होने वाली थी लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी टाल दी।कोर्ट के अगले आदेश तक दोषियों की फांसी टाल दी गई है।

फांसी टलने के बाद पीड़िता की मां ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि  ‘दोषियों के वकील एपी सिंह मुझे अंगुली दिखाकर चुनौती देकर कोर्ट गया था कि फांसी अनंत काल तक नहीं होगी।

पीड़िता की मां ने कहा कि सरकार को देखना चाहिए कि हमें बार-बार पीड़ितों के सामने झुकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर फांसी की सजा को टालना ही था तो फिर हमें कोर्ट में क्यों बुलाया गया। उन्होंने कहा कि सबसे दुख की बात यह है कि एक मुजरिम का वकील हमें चैलेंज करके गया कि यह फांसी कभी नहीं हो सकती।

वहीं पीड़िता के पिता ने कहा, ‘केजरीवाल नहीं चाहते कि फांसी हो।केजरीवाल के लिए बिजली- पानी महत्वपूर्ण है, महिला सुरक्षा महत्वपूर्ण नहीं है, केजरीवाल ने कुछ नहीं किया।’

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फांसी टल जाने को लेकर ट्वीट किया,’ मुझे दुख है की पीड़िता के अपराधी कानून के दाँव पेंच ढूंढ कर फांसी को टाल रहे है। उनको फांसी तुरंत होनी चाहिए। हमे हमारे कानून में संशोधन करने की सख्त जरूरत है ताकि रेप के मामलों में फांसी 6 महीने के अंदर हो।’

इससे पहले निचली अदालत ने 17 जनवरी को मामले के चारों दोषियों को एक फरवरी को तिहाड़ जेल में सुबह छह बजे फांसी देने के लिए दूसरी बार ‘ब्लैक वारंट’ जारी किया था। वहीं, इससे पहले सात जनवरी को अदालत ने फांसी के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की थी। शीर्ष अदालत ने मामले में दो दोषियों की सुधारात्मक याचिकाओं को खारिज कर दिया था।