Sadhvi Pragya Singh Thakur: 2008 के मालेगांव बम धमाके के मामले में एनआईए की स्पेशल कोर्ट के फैसले के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पहला बयान सामने आया है। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ANI से कहा, “आज भगवा की जीत हुई है, हिंदुत्व की जीत हुई है और जो भी दोषी हैं ईश्वर उन्हें सजा देगा।”
बताना होगा कि एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित, मेजर (रिटायर्ड) रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी, अजय रहीरकर, सुधाकर धर द्विवेदी उर्फ शंकराचार्य और समीर कुलकर्णी को बरी कर दिया है।
मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपी बरी
पीड़ित परिवारों के वकील एडवोकेट शाहिद नदीम ने कहा है कि हम इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि अदालत ने यह माना कि बम विस्फोट हुआ था।
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, “मैंने शुरू से ही कहा था कि जिन्हें भी जांच के लिए बुलाया जाता है, उसके पीछे कोई आधार होना चाहिए। मुझे जांच के लिए बुलाया गया और गिरफ्तार करके प्रताड़ित किया गया। इससे मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया।”
हिंदुत्व की राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाने वालीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, “मैं एक साधु का जीवन जी रही थी, लेकिन मुझे फंसा दिया गया और मुझ पर आरोप लगा दिए गए और कोई भी स्वेच्छा से हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ।”
29 सितंबर, 2008 को रमजान के महीने में मुस्लिम बहुल इलाके मालेगांव के भीकू चौक में बम धमाका हुआ था। इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और 101 लोग घायल हो गए थे।
कौन हैं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर? जानिए उन पर क्या थे आरोप
षड्यंत्र के तहत भगवा को बदनाम किया – प्रज्ञा सिंह ठाकुर
भोपाल से सांसद रह चुकीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, “मैं जीवित हूं क्योंकि मैं एक संन्यासी हूं। उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत भगवा को बदनाम किया। आज भगवा की जीत हुई है, हिंदुत्व की जीत हुई है, और जो दोषी हैं उन्हें ईश्वर सजा देगा।”
2008 में रमजान के महीने में हुआ था धमाका, जानें मालेगांव बम ब्लास्ट केस की पूरी टाइमलाइन