गुरुवार दोपहर जब बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी किया तब वह रो पड़े। उसी दौरान टीवी पर न्यूज देखते हुए एक और शख्स रो रहा था। मुंबई की झुग्गी बस्ती मलवानी में रहने वाला 25 साल का फिरोज शेख। वह नूरुल्ला का बेटा है, जिसकी 2002 में सलमान की कार से हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए फिरोज ने कहा, ‘मैं सलमान को माफ कर देता हूं, लेकिन अब मैं नहीं जानता कि मेरे पिता को किसने मारा? 13 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक ये सवाल बना हुआ है?’
नूरुल्ला के बेटे ने आगे कहा, ‘मेरी नजर में सलमान ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। वह एक हादसा था और मेरे दुर्भाग्य से मेरे पिता उसकी चपेट में आ गए…पर अदालत के फैसले से कोई हल नहीं निकला।’
फिरोज की मां बेगम जहां ने बताया कि फिरोज 12 साल का था, जब उसके पिता दुनिया से चले गए। परिवार का पेट भरने के लिए उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी। तभी से वह छोटी-मोटी नौकरियां कर रहा है। आज उसके दो बच्चे हैं। उन्होंने सलमान से कहा है कि अगर वह उनके बेटे को किराने की दुकान खुलवाकर दे दें तो वह अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी ठीक से खिला सकेगा।
Read Also:
हिट एंड रन केस में सलमान की रिहाई पर विशेष लेख ‘गुनहगार शरीफ’
हिट एंड रन केस की पीड़िता ने कहा- जिंदगी हुई बर्बाद, मुआवजा तो दो…