यहां से लगभग 60 किलोमीटर दूर पेटलावद कस्बे में एक मकान में भारी संख्या में रखे गए विस्फोटकों में आज सुबह हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 82 हो गई है और लगभग 100 लोग घायल हुए हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी (सीएमएचओ) अरुण शर्मा ने ‘‘अब तक इस विस्फोट में 82 लोग मारे गए हैं और यह संख्या आगे बढ़ सकती है’’।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि यह विस्फोट मकान के पास स्थित तीन मंजिला सेठिया होटल में रसोई गैस सिलेण्डर फटने से हुआ है। इस विस्फोट की वजह से यह तीन मंजिला होटल करीब-करीब पूरा ध्वस्त हो गया है और आसपास के मकानों को बुरी तरह नुकसान उठाना पड़ा है।

सीएमएचओ ने कहा, ‘‘इस समय हम 60 शवों का पोस्टमार्टम कर रहे हैं और शेष शव परिसर में पोस्टमार्टम के लिए रखे हुए है’’।

संभाग आयुक्त संजय दुबे ने भी 60 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह संख्या बढ़ भी सकती है।