1993 मुंबई बम धमाकों के मामले में सजा काट रहे संजय दत्‍त अगले साल रिहा हो सकते हैं। मंगलवार सुबह से ही मीडिया में उनकी रिहाई की खबरें जोरों पर है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि संजय दत्‍त मार्च 2016 के पहले हफ्ते में पुणे की यरवडा जेल से बाहर आ जाएंगे।

गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के मामले में संजय दत्‍त को 1996 में गिरफ्तार किया गया था। 2013 में पांच साल की सजा सुनाए जाने से पहले वह 18 महीने की सजा काट चुके थे। इस तरह उन्‍हें 42 महीने की सजा काटनी थी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सजा की अवधि पूरी होने से पहले संजय दत्‍त की रिहाई आखिर संभव कैसे होगी?

आपको बता दें कि सितंबर में महाराष्‍ट्र के गवर्नर सीवी राव ने संजय दत्‍त की सजा माफी की अपील खारिज कर दी थी। इसके बाद उनके वकील हितेश जैन और सुभाष यादव ने कहा था कि संजय दत्‍त की ओर से ऐसी कोई अपील नहीं की गई थी। सजा माफी की मांग जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने की थी, जिसमें कई और लोगों का भी नाम था।

इस प्रकार संभव हो सकती है रिहाई

जेल की रूल बुक कहती हैं कि अच्छे व्यवहार के कारण कैदी को जल्दी रिहा किया जा सकता है। इसके अलावा गवर्नर अगर चाहें तो भी उनकी बची हुई सजा माफ कर सकते हैं। अब देखना होगा कि उन्‍हें कैसेट रिहाई मिलती है?