Independence Day Program: पूरे देश में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। नॉर्थ ईस्ट इंडिया के भी सभी राज्यों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की धूम देखने को मिली। मेघालय की राजधानी शिलांग में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कम से कम 15 स्टूडेंस्ट्स बेहोश होकर गिर पड़े। ये सभी स्वतंत्रता दिवस परेड की टुकड़ियों को हिस्सा थे।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता कार्यक्रम के दौरान शहर के स्कूलों से करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया था। पोलो ग्राउंड में इनमें से 15 स्टूडेंस सीएम कोनार्ड संगमा के भाषण के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े और फिर उन्हें स्ट्रेचर पर ग्राउंड से बाहर ले जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि बच्चे थकान और डिहाइड्रेशन की वजह से बीमार पड़ गए लेकिन उनमें से किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा।

त्रिपुरा सीएम बोले- आठ प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि उनकी सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए काम कर रही है और चालू वित्त वर्ष में आठ प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य है। उन्होंने असम राइफल्स मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कहा कि BJP-IPFT सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के अपने बजट में स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे के निर्माण और शिक्षा से लेकर किसानों के कल्याण तक सभी मोर्चों पर जोर दिया है।

मणिपुर सीएम बोले – स्वार्थ वाले लोगों की वजह से मणिपुर में लोग मारे गए

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि कुछ गलतफहमियों, निहित स्वार्थी लोगों के कार्यों एवं देश को अस्थिर करने के विदेशी षड्यंत्र के कारण राज्य में लोग मारे गए और संपत्तियों को नुकसान हुआ। सिंह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां प्रथम मणिपुर राइफल्स परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सभी से हिंसा रोकने और राज्य को तीव्र प्रगति की राह पर वापस लाने का प्रयास करने की अपील की। राज्य के सभी पहाड़ी और घाटी जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए गए।

असम सीएम बोले – सभी विधानसभा क्षेत्रों में उप जिलों का गठन होगा

असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को कहा कि असम सरकार लोगों की सहूलियत के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में ‘उप जिला’ बनायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार परिसीमन शुरू होने से पहले खत्म कर दिये जिलों के बारे में भी फैसला करेगी। सीएम ने कहा कि हमने परिसीमन को हकीकत के रूप में स्वीकार किया है। निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्गठन को तार्किक परिणति तक ले जाने के लिए निकट भविष्य में कई चीजें की जानी हैं।