छत्तीसगढ़ की निर्माणाधीन दल्लीराजहरा रावघाट जगदलपुर रेल परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार यहां बताया कि छत्तीसगढ़ की निर्माणाधीन दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना के तहत रावघाट से जगदलपुर तक 140 किलोमीटर रेल मार्ग बिछाने के लिए केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत दो हजार करोड़ रुपए है।

इसका निर्माण पूर्ण होने पर राज्य के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के दो पिछड़े जिले नारायणपुर और कोंडागांव भी देश के रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। इसके अलावा बस्तर संभाग के लोगों का राजधानी रायपुर सहित राज्य के दुर्ग-बिलासपुर आदि प्रमुख शहरों से और देश के विभिन्न हिस्सों से सीधा रेल सम्पर्क कायम हो जाएगा।

राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेलवे बोर्ड (दक्षिण पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर) की अधिसूचना भारत के राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित कर दी गई है। इसमें छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़-कोरबा 63 किलोमीटर के प्रस्तावित रेल मार्ग को भी अधिसूचित किया गया है।

केंद्र सरकार ने दल्लीराजहरा से रावघाट होते हुए जगदलपुर तक 235 किलोमीटर रेल मार्ग निर्माण की महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में दल्लीराजहरा से रावघाट तक निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस मार्ग पर गुदुम तक 17 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण हो चुका है और उस पर पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी लगभग तीन महीने पहले एक फरवरी से शुरू हो गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में इस वर्ष 20 जनवरी को रायपुर में आयोजित बैठक में इस रेल परियोजना के दूसरे चरण में जगदलपुर से रावघाट तक लगभग दो हजार करोड़ रुपए की लागत से रेलमार्ग निर्माण के लिए राज्य सरकार और भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के बीच शेयर होल्डिंग अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इसके लिए विशेष प्रायोजन संस्था (एस.पी.व्ही.) के रूप में छत्तीसगढ़ दक्षिण रेलवे प्राइवेट लिमिटेड नामक संयुक्त उपक्रम कंपनी का भी गठन हो गया है।

इस संयुक्त उपक्रम कंपनी में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एन.एम.डी.सी) की भागीदारी 43 प्रतिशत, रेल मंत्रालय के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की भागीदारी 26 प्रतिशत, इस्पात मंत्रालय के उपक्रम भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की भागीदारी 21 प्रतिशत और राज्य सरकार के उपक्रम छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम (सी.एम.डी.सी.) की भागीदारी 10 प्रतिशत होगी।
उन्होंने बताया कि दल्लीराजहरा -रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना के द्वितीय चरण में रावघाट से जगदलपुर तक निर्माण कार्य के लिए इन्हीं कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर भी किए जा चुके हैं।