चार साल पहले ऐतिहासिक जीत दर्ज कर दिल्ली की सत्ता संभालने वाले पीएम मोदी को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव जिताकर फिर से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए करीब 12 राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और सूबों के आलाधिकारी ‘एकजुट’ होने जा रहे हैं।

दरअसल, आगामी आम चुनावों में फिर से मोदी के सिर सत्ता का ताज सजाने के लिए कई राज्यों की सीएम, राज्यपाल और बड़े अधिकारी एक बड़े यज्ञ में शामिल होंगे। यह यज्ञ मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए होगा। मथुरा का मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट इसका आयोजन करेगा।

मोदी ट्रस्ट के चेयरमैन पवन पांडे ने दावा किया, “यह यज्ञ देश भर से आए संतों के लिए और अपने आप में खास होगा। कई राज्यों के मुख्य मंत्री, वरिष्ठ नौकरशाह, कैबिनेट मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी यज्ञ में शिरकत करेंगे।”

पांडे ने कहा कि, 10 अक्टूबर से समारोह मथुरा में यमुना के तट पर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस शतचंडी महायज का उद्देश्य लाखों मिट्टी के दीपकों और मंत्रों का जप करते हुए ऊर्जा का उत्सर्जन करना है।”