शनिवार को बीजेपी ने अबदुल्‍ला से पूछा कि क्‍या वह अलगाववादियों से अपने राष्‍ट्रीय गान को लेकर बात कर रहे थे। बीजेपी नेता शायना एनसी ने ANI को दिए बयान में कहा, “जाहिर है वह राष्‍ट्रीय गान पर ध्‍यान देने की बजाय फोन पर बात करने में मशगूल थे। मैं पूछती हूं कि क्‍या वह अलगावव‍ादियों से यह बात कर यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि उनका राष्‍ट्रीय गान आखिर है क्‍या।”

शायना ने आगे कहा, “अगर आप जन गण मन का निरादर कर सकते हैं तो यह हमारे महान देश का अपमान है।” इससे पहले बीजेपी ने पूरे मामले को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताते हुए अबदुल्‍ला से माफी की मांग की थी।

Read more: सरकारी रिकॉर्ड बता रहा 5795, पर रैली में मोदी ने कहा- केवल 700-800 करोड़ रह गया है गन्ना किसानों का बकाया

बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा, “राष्‍ट्रगान का सम्‍मान करना हर भारतीय का कर्तव्‍य है। डॉ फारुक अबदुल्‍ला मंझे हुए राजनेता हैं, हम उनके कद के नेता से ऐसे व्‍यवहार की उम्‍मीद नहीं करते। राष्‍ट्रगान के अपमान से ज्‍यादा दुर्भाग्‍यपूर्ण बात नहीं हो सकता। इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। उन्‍हें सफाई जरूर देनी चाहिए, उन्‍हें माफी मांगनी चाहिए।”

अब्‍दुल्‍ला ने मांगी माफी

अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि वे राष्‍ट्रगान के वक्‍त खड़े थे, लेकिन अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो वे माफी मांगते हैं।