नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से चल रहे ठंडे रिश्तों में गरमाहट लाने का संकेत देते हुए आज कहा कि वह उससे और ‘‘गहरा, व्यापक और रू-ब-रू’’ संपर्क बनाने की जल्द व्यवस्था करेंगे।

भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित ‘दिवाली मंगल मिलन’ के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित मीडिया से मुखातिब होते हुए मोदी ने यह वादा किया ।

वर्ष 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले यहां भाजपा मुख्यालय में कुछ साल गुजारने वाले मोदी ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, ‘‘मैं भी कभी यहां आपके :पत्रकारों के: इंतजार में कुर्सियां लगाया करता था। कुछ वर्ष पूर्व आप लोगों से बहुत ही गहरा नाता रखता था मैं । वे दिन भी कुछ और थे । खुल कर बातें होतीं थीं, काफी दोस्ताना संबंध रहा आपसे और उसका लाभ मुझे गुजरात में भी मिला ।’’

मीडिया से फिर से वैसा नाता बनाने का संकेत देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं भी कुछ रास्ता खोज रहा हूं कि आपसे वो पुराना नाता और अधिक गहरा, और अधिक व्यापक कैसे बने । समय का सदुपयोग कभी कभी आपके साथ भी कैसे हो । इसका रास्ता कुछ दिनों मेें मिल जाएगा ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा होने से आपको मीडिया के जरिए से समझने की बजाय रू-ब-रू समझने से ज्यादा फायदा होगा । बहुत सी चीजें जो आप लिख नहीं पाते हैं लेकिन आपसे बातचीत से बहुत सी चीजें निकलती हैं । सिर्फ इन्फर्मेशन नहीं मिलती बल्कि कभी कभार दृष्टि भी मिलती है और यह बहुत मूल्यवान है ।’’

अपने महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को फैलाने में मीडिया के योगदान को स्वीकार करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आपने कलम को ही झाडू में कनवर्ट कर दिया, मैं समझता हूं यह बहुत बड़ी सेवा है । केवल पीएम के हाथ में झाड़ू ले लेने से ऐसा नहीं होने वाला था ।’’