भारतीय किसान यूनियन :बीकेयू-एकता: किसानों और खेतिहर मजदूरों की खुदकुशी की घटनाओं को रोकने के लिए पंजाब के कम से कम 12 जिलों में 24 से 28 अगस्त तक आंदोलन करेगा।
संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहण और महासचिव सुखदेव सिंह कोकारी ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन में किसान और उनके परिवार शामिल होंगे।
उग्राहण और कोकारी ने कहा कि पांच दिन के विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों को कृषि रिण पर छूट देने पर जोर दिया जाएगा।