Tips for Thick Eyebrows: खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं तमाम कोशिशें करती हैं, चाहे घर में ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हो या फिर ब्यूटी पार्लर में जाकर घंटों बिताना। आइब्रोज का घना और सुंदर होने से भी चेहरे पर चांद नजर लग जाते हैं। आइब्रो चेहरे की सुंदरता का अहम हिस्सा होते हैं। बहुत ज्यादा पतली या फिर मोटी आइब्रो आपकी खूबसूरती पर बुरा प्रभाव डालता है। ऐसे में लोग आइब्रो को सटीक बनाए रखने के लिए पार्लर जाते हैं लेकिन कोरोना काल में वहां जाना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में घर पर नैचुरल सीरम बनाकर इस्तेमाल करने से आइब्रोज बेहतर हो सकते हैं।
रोजमेरी सीरम: रोजमेरी एक एसेंशियल ऑयल है जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने के लिए जाना जाता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से बालों की मोटाई ज्यादा हो जाती है। साथ ही, रोजमेरी आई लैश और आइब्रोज के बालों के विकास के लिए भी जाने जाते हैं। आपको रोजमेरी, कैस्टर ऑयल, आधा कप पानी और एक जार की जरूरत होगी।
इसे बनाने के लिए एक पैन में आधा कप पानी डालें और कुछ मात्रा में रोजमेरी मिलाएं। जब तक इसका रंग पानी में घुल न जाए तब तक इसे उबालें। पानी जब आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें और पानी को जार में छानकर निकालें। फिर इसमें कैस्टर ऑयल मिलाएं। मस्करा वैंड को इस सीरम में डालें और फिर आई लैशेज और आइब्रोज में अप्लाई करें।
पेपरमिंट सीरम: पेपरमिंट में मौजूद तत्व पलकों और आइब्रोज के विकास को बेहतर करते हैं। साथ ही, इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने भी कम हो जाते हैं। ये आयरन, फोलेट, पोटैशियम और ओमेगा फैट पाए जाते हैं जो बालों के लिए जरूरी हैं। इसके लिए आपको मुट्ठी भर पुदीने के पत्ते, 4 से 5 बूंद ऑलिव ऑयल, आधा कप पानी और एक जार की जरूरत होगी।
बर्तन में पानी गर्म करें और पुदीने के पत्तें डालकर उबालें। फिर ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें डालें और 5 मिनट तक बॉयल करें। आंच धीमी कर दें और बर्तन को किसी ढ़क्कन से 2-3 मिनट के लिए ढ़क दें। गैस बंद करें और मिश्रण को ठंडा होने दें। आप देखेंगे कि मिश्रण का रंग बदल जाएगा। जार में निकालें और ठंडा होने पर पलकों और भौहों पर लगाएं।
करी पत्ता सीरम: बालों के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल भी कारगर होता है। ये आई लैशेज और आइब्रोज के बालों को मोटा और घना बनाएंगे। ये एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। इस सीरम को बनाने के लिए मुट्ठी भर करी पत्ता, विटामिन ई ऑयल, आधा कप पानी और जार लें।
एक पैन में पानी डालें और उबालने के लिए चढ़ाएं। करी पत्ता डालें, 5 से 7 मिनट बाद गैस बंद कर दें। ठंडा होने पर इसे जार में छानकर डालें। फिर विटामिन ई की कुछ बूंदें डालकर इस्तेमाल करें।