योग गुरु रामदेव अपने बेबाक अंदाज के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। रामदेव राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय देते हैं। एक ऐसा ही रामदेव का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा था, जिसमें वह कहते हैं कि मैं चाहता तो पीएम या राष्ट्रपति बन सकता था, लेकिन मुझे वह पद ही नहीं चाहिए। अब रामदेव ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में दो तस्वीरें भी शामिल हैं। रामदेव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रकृति की इंजीनियरिंग।’ रामदेव के इस ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है।

ट्विटर यूजर झहीर शेख ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बाबा पेट्रोल-डीजल बहुत ज्यादा बढ़ गया है, आंदोलन करें और लोगों का मार्गदर्शन करें।’ विनोद पंडित नाम से यूजर ने इस ट्वीट पर लिखा, ‘प्राकृतिक इंजीनियरिंग तो देश सालों से देख रहा है। आप कांग्रेस को सत्ता से हटाकर, काला धन लाकर, हर जिले में यूनिवर्सिटी बनाने वाले थे। 7 साल में कहीं दिखाई नहीं दे रही ये यूनिवर्सिटी। बाबा रामदेव जी पूछता है भारत।’

ट्विटर यूजर बलराम मौर्या लिखते हैं, ‘शुक्र है कि इसका श्रेय योग को नहीं दिया।’ बिबेकानंद चौधरी नाम से ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘बाबा रामदेव जी जब स्वदेशी अभियान चलाते हैं तो आपका सामान महंगा क्यों बिकता है? सामान भी तो सस्ता होना चाहिए तभी तो स्वदेशी चीजें लोग अपनाएंगे।’

प्लेन को कहते थे चीलगाड़ी: एक इंटरव्यू में योग गुरु रामदेव ने कहा था कि हम उस गांव से आते हैं जहां आज भी कोई बस और ट्रेन नहीं जाती है। गांव से जब हवाई जहाज जाता था तो हमें इसका नाम नहीं पता होता था। हम उसे चीलगाड़ी कहा करते थे। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने बाबा रामदेव से पूछा  कि आप और बालकृष्ण काफी दिनों से साथ काम कर रहे हैं। क्या आजतक आप दोनों के बीच किसी मुद्दे पर मतभेद हुए हैं?

रामदेव ने जवाब देते हुए कहा कि मतभेद वहां होता है जहां कुछ पाने की इच्छा हो। जो दुनियावी चीजें हैं उसे लेकर लोगों में विवाद होता है। जब आपको अपने लिए कुछ चाहना नहीं, तब विवाद क्यों होगा? उन्होंने कहा कि हम काफी पिछड़े हुए जगह से आते हैं। हमें यह भी नहीं पता होता था कि हवाई जहाज कहते हैं इस गाड़ी को और यह कहां से उड़ता है और कहा तक जाता है।