Yellow chiffon saree: शिफॉन साड़ी जितनी हल्की होती है पहनने में उतनी ही खूबसूरत लगती है। इसे पहनना काफी आसान होता है और आप कभी भी इसे फटाक से पहनकर कहीं भी जा सकती है। पर शिफॉन साड़ी में एक खास रंग है पीला (Yellow chiffon saree) जिसे पहनना आपकी खूबसूरती बढ़ा सकती है। इस रंग की एक खास बात ये है कि ये बेहद अट्रैक्टिव नजर आने के साथ ग्लैमरस लुक पाने में मददगार है। तो जानते हैं चांदनी लुक आप कैसे पा सकती हैं।

पीले रंग की प्लेन शिफॉन साड़ी

अगर आप चांदनी की श्रीदेवी वाला (sridevi iconic look of chandni) लुक चाहती हैं तो सबसे पहले पीले रंग की शिफॉन साड़ी पहनें और फिर इसे गहनों के साथ कैरी करें। आपको करना ये है कि पहले पीले रंग की शिफॉन साड़ी लें। आप इसमें प्लेन साड़ी ले सकती हैं या फिर गोटे वाली साड़ी ले सकती हैं। आप शिफॉन में पल्लू में कढ़ाई वाली साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं।

हॉफ ब्लाउज

प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ आप हॉफ ब्लाउज कैरी करें जो कि इसकी खूबसूरती और बढ़ा देती है। दरअसल, आपको करना ये है कि आप डीप गला और ब्रा स्ट्रेप वाले हॉफ ब्लाउज भी बनाकर पहनकर सकती हैं। इसके अलावा आप थोड़ा सा अलग हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन भी आप ट्राई कर सकती हैं।

मोती के इयररिंग और हार

अब आपको इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मोती के इयररिंग और हार के साथ पेयर अप करें। इससे आपका पूरा लुक बहुत खूबसूरत नजर आएगा। तो बस आप शिफॉन साड़ी लें और इसके साथ मोती के इयररिंग और हार पहनें। तो इस बार त्योहारों में या फिर किसी पार्टी में जाने के लिए आप इस चांदनी लुक का चुनाव कर सकती हैं।