Year Ender 2024: साल 2024 खत्म होने जा रहा है और दुनिया इस साल की बड़ी चीजों को याद कर रही है। इसी कड़ी में आज हम एक टर्म को समझेंगे जिसका जिक्र पूरे किसी न किसी इंटरव्यू में, ऑपन माइक में, बॉलीवुड में, फैशन में और यहां तक कि हमारे माता-पिता द्वारा भी किया गया है। इस टर्म को Gen Z कहते हैं। हम में से बहुत से लोग अभी भी इस टर्म को समझ नहीं पाए हैं। तो आज हम इसी Gen Z जनरेशन के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि क्यों ये सालभर ट्रेंड में रहा। इस टर्म का मतलब क्या है और ऐसा क्या खास है रहा है जो लोग इस बारे में बात करते रहे हैं।
Gen Z क्या है?
साल 1997 से लेकर 2012 तक पैदा हुए लोगों को Gen Z कहा जाता है यानी कि ये Z जनरेशन के लोग हैं। ये उन युवाओं की बढ़ी संख्या है जो कि इस समय जॉब मार्केट में हैं और हमारे सामने हैं या आ रहे हैं। इस जनरेशन की खास बात ये है कि ये पैदा होते ही सोशल मीडिया पर आ गए और ये सबसे ज्यादा ये लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा जेन जी लोग सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूअर्स में से एक रहे हैं।
Gen Z लोगों की खासियत-Characteristics of Gen Z in 2024
-सबसे पहले तो ये Gen Z वाले युवा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
-ये तेजी से पैसे कमाने और बचाने को प्राथमिकता दे रहे हैं
-इन्हें यात्रा करना बहुत पसंद है
-ये पुराने ऑफिस के माहौल को लेकर और काम के प्रति गंभीरता के लेवल को देखकर चिंता से ग्रस्त हैं।
-ये युवा गेमिंग को एक शौक से बढ़कर देखते हैं
-ये सोशल मीडिया के माध्यम से अपना कल्चर सेटअप कर रहे हैं और रोज नई चीजों को अपना रहे हैं और नए ट्रेंड सेट कर रहे हैं।
-जेन जी वाले लोग क्रिएटिविटी पर फोकस ज्यादा करते हैं और अपने प्रजेंटेशन स्किल्स को लगातार अपडेट करते रहते हैं।
-टेक्नोलॉजी में Gen Z वाले युवा सबसे आगे हैं।
जनरेशन के प्रकार और उनके नाम
-ग्रेटेस्ट जनरेशन (Greatest Gen) हैं और इन्होंने दुनिया के सबसे मुश्किल लड़ाइयां और बीमारियां देखा है। इसमें वो लोग हैं जो कि साल 1901- 1927 तक में पैदा हुए हैं।
- -साइलेंट जनरेशन (Silent Gen) वाले वो लोग हैं जो 1928 से 1945 के बीच पैदा हुए हैं। इन्होंने दो वर्ल्ड वॉर और गुलामी देखी है।
-बेबी बूमर जनरेशन (Boomers) वो लोग हैं जो 1946 से 1964 के बीच पैदा हुए हैं। इन लोगों ने इकोनॉमी को नया रूप दिया।
-जनरेशन X (Gen X) वाले साल 1965 -1980 के बीच पैदा हुए हैं। इन्होंने कलर टीवी, टेलिफोन और सिनेमा सबकुछ देखा है।
-मिलेनियल जनरेशन (Millenials) में वो लोग आते हैं जो साल 1981-1996 के बीच पैदा हुए हैं। ये जनरेशन अपने माता-पिता के लिए एडवांस हैं और उनके बच्चों के लिए ओल्ड स्कूल।
-इसके बाद आता है जेन Z जिसके बारे में हमने बात की।
-अंत में आता है जेन अल्फा (Gen alpha), यानी वो लोग जो साल 2010 से 2024 के बीच पैदा हुए हैं और आने वाला 10 साल इन्हीं लोगों का है।
अब साल खत्म हो रहा है और क्रिसमस का त्योहार आने वाला है तो आप क्रिसमस रम केक की रेसिपी जान सकते हैं, जो कि बहुत आसान है। साथ ही हम जानेंगे कि रम केक मेम रम क्यों होता है