चॉकलेट तो आपने बहुत सी खाई होगीं लेकिन इन दिनों एक ऐसी चॉकलेट चर्चा में हैं जिसकी कीमत में आप अपने लिए एक लग्जरी कार की खरीद कर सकते हैं। बीते माह ही मशहूर कंपनी आईटीसी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनुज रुस्तगीका ने लॉन्च किया है। दिखने में यह छोटी बेशक है लेकिन इस चॉकलेट का नाम काफी बड़ा है। लग्जरी ब्रांड फैबेल की रेंज में मार्केट में उतरी इस चॉकलेट का नाम है ‘ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर’। दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट (World’s Most Expensive Chocolate) के तौर पर इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में भी दर्ज हो गया। पेड़ानुमा आकार में दिखने वाली यह छोटी सी चॉकलेट दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट है।

मार्केट में ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर का 15 ट्रफल्स (कैंडी) का बॉक्स 1 लाख रुपए में मिल रही है यानी एक कैंडी की कीमत करीब 6667 रुपए है। हर कैंडी का वजन 15 ग्राम है और ये हाथ से बने लकड़ी के बॉक्स में मिल रही है। यह चॉकलेट भारत सहित तमाम देशों के बाजारों में उपलब्ध है। चॉकलेट के शानदार बॉक्स की कीमत सभी करों सहित एक लाख रुपए है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई चॉकलेट महंगी कीमत के लिए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर चुकी हैं। बीते साल ही इंटरनेशनल चॉकलेट फेस्टिवल के दौरान पुर्तगाल के ऑबिदुश (Óbidos) शहर में लोगों को दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बॉनबॉन को देखा था। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 23 कैरट गोल्ड प्लेटेड चॉकलेट है. इसकी कीमत 7,728 यूरो यानी करीब 6 लाख 20 हजार रुपए है।

साल 2018 में यह चॉकलेट खूब सुर्खियों में थी। हीरे के आकार में दिखने वाली यह चॉकलेट 23 कैरेट गोल्ड प्लेटेड है। बात अगर इसकी फिलिंग की करें तो इसके अंदर केसर, वाइट ट्रूफल, खासतौर पर मैडगैस्कर से मंगवाई गई वनीला और गोल्ड फ्लेक्स यानी सोने के लच्छे भरे होते हैं, जो एक हैवी डाइट को फिल करती हैं।

