World Malaria Day 2025: पूरी दुनिया में आज वर्ल्ड मलेरिया डे यानी विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day 2025) के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिससे लोगों को मलेरिया की रोकथाम, इलाज और जागरूकता के बारे में बताया जा सके। दरअसल, मलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलती है।

वहीं, पूरे देश में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और सुबह और शाम के समय घरों में मच्छरों का आतंक रहता है। ऐसे में अगर आपके घर में भी मच्छर आ रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप नेचुरल तरीके से ही घर आए मच्छरों को भगा सकते हैं।

नीम और नारियल के तेल का करें उपयोग

घर आए मच्छरों को भगाने और उनसे बचने के लिए आप नीम और नारियल के तेल का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप एक मिश्रण बनाएं और शरीर के खुले हिस्सों पर लगाएं। आप इसे शाम और रात के समय जरूर लगाएं। दरअसल, नीम का तेल मच्छरों के लिए बेहद तेज होता है, जिससे वे पास नहीं आते हैं। आप शाम के समय नीम के तेल का दीया भी जला सकते हैं।

घर पर लगाएं तुलसी का पौधा

आप घर पर गमले में तुलसी का पौधा भी लगा सकते हैं। आप इसे खिड़की, बालकनी और दरवाजों के पास रखें। दरअसल, तुलसी के पौधों से आने वाली तीखी सुगंध मच्छरों को पसंद नहीं आती है। ऐसे में इसे लगाने से मच्छर घर में प्रवेश नहीं करते हैं।

लहसुन के स्प्रे का करें छिड़काव

मच्छरों को घर में आने से रोकने के लिए आप खिड़की या पर्दों पर लहसुन का स्प्रे का छिड़काव भी कर सकते हैं। इसके लिए आप तीन से चार लहसुन की कलियों को सबसे पहले पानी में उबालें और जब पानी ठंडा हो जाए तो उसको छान लें और एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब आप इसको घर के कोनों, पर्दों और खिड़कियों पर स्प्रे करें। दरअसल, लहसुन की तेज गंध मच्छरों को बर्दाश्त नहीं होती है, जिसके कारण वह घर में प्रवेश नहीं करते हैं। आगे पढ़िएः रात में खाने के बाद पिएं अर्जुन की छाल के साथ इस मसाले का काढ़ा, बिस्तर पर जाते ही आएगी सुकून की नींद