क्या वाकई आकर्षण और आपकी दाड़ी के बीच कोई संबंध है? यदि ऑस्ट्रिेलिया की दो यूनिवर्सिटीज की मानें तो, हां! यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स और यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीन्जलैंड के मुताबिक महिलाओं में पुरुषों के प्रति पैदा होने वाले आकर्षण का उनकी दाड़ी से बहुत मतलब होता है। क्या आप जानते हैं कि फवाद खान, विराट कोहली और डेविड बेक्हम को पसंद करने वालों में महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है।

द जनरल ऑफ एवोल्यूशनरी बायोलोजी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक महिलाएं पूरी दाड़ी वाले पुरुषों की ओर न सिर्फ ज्यादा आकर्षित होती हैं बल्कि उन्हें लंबे वक्त तक टिके रहने वाले साथी के रूप में भी देखती हैं। रिसर्च यह भी बताती है कि महिलाएं मानती हैं कि जिन पुरुषों की दाड़ी होती है वह उनके भीतर परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता और फर्टिलिटी बाकियों से ज्यादा होती है।

Men, Women, Stubble, Beards, Fawad Afzal Khan, Virat Kohli
क्रिकेटर विराट कोहली।

यह रिसर्च एक कंप्यूटर ग्राफिक बेस्ड रिसर्च थी जिसमें महिलाओं को अलग-अलग तरह की कटिंग वाले पुरुषों की तस्वीरें दिखाई जा रही थी जिनके आधार पर उन्हें कुछ सवालों के जवाब देने थे। जब महिलाओं को छोटी या आधी अधूरी दाड़ी वाले पुरुषों की तस्वीरें दिखाई गईं तो उन्होंने न तो उनमें कोई खास दिलचस्पी दिखाई और न ही उनकी ओर आकर्षित हुईं। लेकिन जब उन्हें पूरी और भरी हुई दाड़ी वाले पुरुषों की तस्वीरें दिखाई गईं तो उन्होंने न सिर्फ उन पुरुषों को पसंद किया बल्कि उनके साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने की ओर भी इच्छा जताई। रिपोर्ट के मुताबिक बहुत मर्दाना या बहुत जनाना दिखने वाले मर्द सबसे कम आकर्षक साबित हुए।

Men, Women, Stubble, Beards, Fawad Afzal Khan, Virat Kohli
फवाद खान

Read Also: इंटरनेट पर लीक हुई इमरान हाशमी की फिल्म Raaz Reboot