Happy Janmashtami 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Wallpapers, Photos:  श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना गया है। भगवान कृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का मनाया जाता है। इस साल  11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 07 मिनट के बाद अष्टमी तिथि का आरंभ हो रहा है, जो 12 अगस्त को 11 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। नंदलाल को माखन इतना प्रिय था कि वे बचपन में गोपियों की मटकियों से माखन चुराकर खा लिया करते थे। इसीलिये कहते हैं कि भगवान के भोग में माखन-मिसरी को अवश्‍य शामिल करना चाहिए।

Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images, Messages, Status, Wallpapers, Photos, Quotes:

इस दिन श्रीकृष्ण के भक्त उनकी आराधना करते हैं और उपवास रखते हैं। घरों में बाल गोपाल की पूजा होती है। उनके लिए झूले सजाएं जाते हैं। जन्माष्टमी के दिन तुलसी पूजा का विशेष महत्व है। शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी भगवान कृष्ण को प्रिय है। कहते हैं कि शाम के समय तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए और 11 बार परिक्रमा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। जन्माष्टमी के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मैसेज और कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दें सकते हैं। यहां से लें कोट्स और इमेजेज-

Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images, Wallpapers, Quotes, Messages, Status, MSG, Photos, Pics: 

1. दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे।
शुभ जन्माष्टमी

2. माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हईया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

3. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी

4. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी जन्माष्टमी 2020

5. कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Live Blog

Highlights

    06:18 (IST)12 Aug 2020
    महंत नृत्य गोपालदास अयोध्या के साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भी अध्यक्ष हैं

    श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास अयोध्या से सरयू नदी का जल लेकर कान्हा की नगरी आएंगे। उसी जल से कान्हा का अभिषेक होगा। संयोग है कि वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास के भी अध्यक्ष हैं।

    05:09 (IST)12 Aug 2020
    फूलो में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी

    फूलो में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी

    और साथ सज रही है वृषभानु की दुलारी

    टेढ़ा सा मुकुट रखा है कैसे सर पर

    करुणा बरस रही है करुणा भरी निगाह से

    बिन मोल बिक गई हूं जबसे छवि निहारी

    03:34 (IST)12 Aug 2020
    हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते हैं

    ए जन्नत अपनी औकात में रहना

    हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं

    हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते हैं

    वहां तेरी भी कोई औकात नहीं

    02:35 (IST)12 Aug 2020
    तुम कालिय नाग के नाथनहार

    उँगली पै उठाय लिया गिरिराज, प्रबुद्ध, प्रवीण प्रशासक हो । तुम कालिय नाग के नाथनहार - सचेतक, तत्व-विचारक हो । कुबजा और द्रौपदि लाज रखी - तुम सत्य समाज सुधारक हो । तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही अधिनायक हो ।।

    22:03 (IST)11 Aug 2020
    जनतंत्र का मन्त्र सुझाया हमें...

    माखन से मख सिद्ध किया नवनीत का स्वाद चखाया हमें । 
    कंस से लोहा लिया तुमने जनतंत्र का मन्त्र सुझाया हमें । 
    वक़्त के साथ चले हर वक़्त यों वक़्त का मोल बताया हमें । 
    प्रेम सिवाय विकल्प नहीं यह पाठ तुम्हीं ने पढ़ाया हमें ।।

    21:35 (IST)11 Aug 2020
    समता के लिए तुमने जन्म लिया...

    सखियों के सखा गउओं के गुपाल गुवालों के मीत कहाते रहे । 
    ललिता के मनोहर जाम्बुवती सँग भी तुम रास रचाते रहे । 
    सब से सब की सब भाँति सुचारू सदैव 'नवीन' निभाते रहे । 
    समता के लिए तुमने जन्म लिया समभाव की ज्योति जगाते रहे ।। 

    21:05 (IST)11 Aug 2020
    राधा में ही हैं श्री कृष्ण

    राधा के हृदय में श्री कृष्ण

    राधा की सांसों में श्री कृष्ण

    राधा में ही हैं श्री कृष्ण

    इसीलिए दुनिया कहती हैं

    राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण

    20:32 (IST)11 Aug 2020
    इस साल नहीं होगा दही-हांडी का आयोजन

    भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते लोग घर में रहकर ही कान्हा का जन्मोत्सव मनाएंगे। इस साल देशभऱ में दही हांडी के कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे।

    20:00 (IST)11 Aug 2020
    भक्ति का भाव सिखाते रहे हो...

    प्रेम का पाठ पढ़ाया हमें और भक्ति का भाव सिखाते रहे हो ।

    जीवन की महिमा हमको मुरली की धुनों में सुनाते रहे हो ।

    सभ्य समाज बने इस हेतु स-कारण चीर चुराते रहे हो ।

    गौ-कुल के हित साधन को खुद माखन चोर कहाते रहे हो ।।

    19:30 (IST)11 Aug 2020
    आ जाओ कृष्ण...

    आ जाओ कृष्ण...
    देखो अब बोल भी छूट चले
    शब्दों को भी खोती हूं
    एक-एक प्रेम पुष्प को
    भाव माल में पिरोती हूं
    बैठ कुंज श्याम तुलसी के
    बाट तुम्हारी तकती हूं....

    18:54 (IST)11 Aug 2020
    कब हुआ भगवान कृष्ण का जन्म

    श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना गया है। भगवान कृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का मनाया जाता है।

    18:12 (IST)11 Aug 2020
    छीन लूं तुझे दुनिया से 

    छीन लूं तुझे दुनिया से मेरे बस में नहीं,

    मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,

    ये भी किसी के बस में नहीं

    जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    17:37 (IST)11 Aug 2020
    जन्माष्टमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं

    श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम। 
    लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।
    सांवरे की बंसी को बजने से काम।
    राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम। 
    जन्माष्टमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।

    17:06 (IST)11 Aug 2020
    श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं

    श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,

    आप खुशियों के दीप जलाएं,

    परेशानी आपसे आंखे चुराए।

    कृष्ण जन्मोत्सव की आपको

    हार्दिक शुभकामनाएं

    हैप्पी जन्माष्टमी 2020

    16:35 (IST)11 Aug 2020
    उँगली पै उठाय लिया गिरिराज...

    उँगली पै उठाय लिया गिरिराज, प्रबुद्ध, प्रवीण प्रशासक हो । तुम कालिय नाग के नाथनहार - सचेतक, तत्व-विचारक हो । कुबजा और द्रौपदि लाज रखी - तुम सत्य समाज सुधारक हो । तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही अधिनायक हो ।।

    16:03 (IST)11 Aug 2020
    माखन चुराकर जिसने खाया...

    माखन चुराकर जिसने खाया, 

    बंसी बजाकर जिसने नचाया, 

    खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, 

    जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया। 

    हैप्पी जन्माष्टमी

    15:26 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020: जन्माष्टमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं

    कृष्ण जिनका नाम,

    गोकुल जिनका धाम,

    ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

    हम सब का प्रणाम,

    कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई 

    15:01 (IST)11 Aug 2020
    Krishna Janmashtami 2020: जन्माष्टमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।

     श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम। 

    लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।

    सांवरे की बंसी को बजने से काम।

    राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम। 

    जन्माष्टमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।

    14:36 (IST)11 Aug 2020
    Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes: जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी।

    और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी।

    Happy Janmashtami 2020 

    13:57 (IST)11 Aug 2020
    Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes: कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया...

    पलकें झुकें , और नमन हो जाए… मस्तक झुके, और वंदन हो जाए…

    ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया … कि ……

    आप को याद करूँ ,और आपके, दर्शन हो जाए…

    जय श्री कृष्णा

    13:31 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020 Wishes: श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी...

    श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ,

    हे नाथ नारायण वासुदेवा ,

    एक मात स्वामी सखा हमारे ,

    हे नाथ नारायण वासुदेवा..

    जय श्री कृष्ण

    13:01 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020: मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार

    कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,

    जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।।

    Happy Janmashtami

    12:21 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020 Wishes: मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

    श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी

    हे नाथ नारायण वासुदेव…!!

    Happy Janmashtami

    11:32 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020 Status: जन्माष्टमी पर दें अपनों को बधाई

    जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,

    क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।

    Krishna Janmashtami

    11:08 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020 Wishes: जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये

    और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए

    Krishna Janmashtami

    10:28 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020 Wishes: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    हरे कृष्ण हरे मुरारी,

    पुजती जिन्हें दुनिया सारी,

    आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”

    Happy Shree Krishna Janmashtami

    10:00 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020 Wishes: दोस्तों से शेयर करें ये कोट्स और मैसेज

    पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!

    मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!

    ऐसी नज़र, कहां से लाऊं, 

    मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए..!!

    Happy Janmashtami 2020

    09:30 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020 Wishes: गोकुलाष्टमी की हार्दिक बधाई

    प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,

    कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,

    उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

    गोकुलाष्टमी की हार्दिक बधाई।

    09:04 (IST)11 Aug 2020
    Janmashtami 2020 Wishes Images: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    माखन चुराकर जिसने खाया,

    बंसी बजाकर जिसने नचाया,

    खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,

    जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

    -Happy Janmashtami 2020 

    08:32 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020 Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई 

    कृष्ण जिनका नाम,

    गोकुल जिनका धाम,

    ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

    हम सब का प्रणाम,

    कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई 

    08:00 (IST)11 Aug 2020
    Janmashtami 2020 Wishes Images: कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    माखन चोर नंद किशोर,

    बांधी जिसने प्रीत की डोर,

    वो जब गुजरे दिल की गलियों से,

    हर कोई बोले वो आया मेरा नंद किशोर।

    कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    07:52 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020 Wishes: कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

    श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,

    आप खुशियों के दीप जलाएं,

    परेशानी आपसे आंखे चुराए,

    कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

    07:52 (IST)11 Aug 2020
    Happy Janmashtami 2020: जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    माखन चुराकर जिसने खाया,

    बंसी बजाकर जिसने नचाया,

    खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,

    जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

    हैप्पी जन्माष्टमी