Sardiyo ke liye face pack: सर्दियों में स्किन को एक्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ठंड में हवा में नमी कम होती है इससे स्किन ड्राई होने लगती है। सर्दी से बचने के लिए लोग धूप में बैठते हैं ऐसे में स्किन भी काली होकर मुरझाने लगती है। दिन छोटे होते हैं और सर्दी ज्यादा होती है तो लोग कई बार स्किन केयर करना भी बंद कर देते हैं। ऐसे में त्वचा का निखार गायब होने लगता है। चेहरे पर ग्लो लाने, जवान दिखने और सुंदरता बढ़ाने के लिए आप घर पर ही कुछ आसान उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आप घऱ पर ही कुछ नेचुरल चीजों से विंटर स्पेशल फेस पैक्स बनाकर लगाएं।
सर्दियों के लिए स्पेशल फेस पैक्स | Special face packs for winter
ओट्स और दूध का फेस पैक
सर्दियों में ग्लो लाने के लिए और स्किन को लंबे समय तक जवान बनाए रखने के लिए आप घरेलू फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए पहला पैक है ओट्स और दूध का फेस पैक। इसे बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच ओट्स लें। उसमें 3 बड़े चम्मच दूध मिलाएं। अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद फेस वॉश कर लें। यह स्किन को एक्सफोलिएट करेगा। स्किन हाइड्रेट होगी। ड्राई स्किन की समस्या कम होगी।
शहद का फेस पैक
सर्दियों में चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए आप शहद का फेस पैक लगा सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच शहद, कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं। इसके बाद जरूरत के मुताबिक गुलाबजल ले लें। फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को हल्का गीला कर लें। इसके बाद इसे अप्लाई करें।
कॉफी फेस पैक
सर्दियों में टैनिंग दूर करने के लिए आप कॉफी का फेस पैक लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी, एक चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार दूध लेकर फेस पैक बनाएं। इसे 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाएं। इसके बाद धोकर हटा लें।
पपीते का फेस पैक
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप इस फेस पैक को लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक पके पपीते का टुकड़ा लें और पीस लें। इसके बाद आपको थोड़ा कच्चा दूध मिलाना है। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह औार सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
