सर्दियों के मौसम में लोगों को कई तरह की त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में रूखी और ड्राई स्किन के कारण ब्लैकहेड्स और मुहांसे की समस्या बढ़ जाती है। ठंड के मौसम में शुष्क वातावरण और ठंडी हवा के कारण त्वचा रूखी होकर फटने लगती है, जिसके कारण स्किन पर डेड सेल्स इक्ट्ठा हो जाते हैं। इसी वजह से चेहरे पर पिंपल्स उभरने लगते हैं।
त्वचा संबंधी इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि घरेलू उपायों के जरिए भी इन परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए पुदीना बेहद ही कारगर है। पुदीना ना सिर्फ मुंहासे बल्कि ब्लैकहेड्स और टैनिंग जैसी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकता है। आप अलग-अलग तरीकों से पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं।
केला और पुदीना: इस फैस पैक को बनाने के लिए आधे मैश किए हुए केले में पुदीने की 10-15 पत्तियों को पीस कर मिला लें। इन दोनों को अच्छी-तरह से मिक्स करने के बाद पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
केले में मौजूद पोटैशियम, लेक्टिक, अमीनो एसिड्स और जिंक, डैमेज त्वचा, मुहांसे और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं। वहीं केला कोलेजन के प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है।
पुदीना और नींबू: इसके लिए 10 से 12 पुदीने की पत्तियों को पीस लें। फिर इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। पुदीने की पत्तियों में सैलिसिलिक एसिड, मुहांसों को ठीक करने में मदद करता है। वहीं नींबू का रस चेहरे के दाग-धब्बों को हटाता है।
पुदीना और खीरे का स्क्रब: इस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच ओट्स में पुदीने की कुछ पत्तियों को मिला लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद, दो चम्मच दूध और आधा कद्दूकस किया हुआ खीरा मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। नियमित तौर पर यह नुस्खा अपनाने से चेहरे के डेड सेल्स निकल जाते हैं और आपकी त्वचा निखरी और मुलायम बनती है।