Winter skin care tips: समय के साथ हमारी स्किन की बनावट खराब होने लगती है। मौसम पर इस पर ज्यादा असर पड़ता है। जैसे कि सर्दियां आने के साथ त्वचा फटने लगती है और डिहाइड्रेटेड होती जाती है। इससे स्किन का टैक्सचर खराब होता है और स्किन ड्राई होने लगती है। इसकी वजह है सर्दियों की सर्द हवा जो कि त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है और नमी की कमी का कारण बनती है। ऐसे में इस उपाय को अपनाना आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। क्यों और कैसे तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

सर्दियों में लगाएं शिया बटर-Shea butter benefits for skin

सर्दियों के लिए शिया बटर कुछ सबसे फायदेमंद चीजों में से एक है। शिया बटर, शिया के बीजों से निकले फैट से बनता है। ये फैट स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और त्वचा की बनावट को बेहतर बना सकते हैं। ये त्वचा में नमी को लॉक करते हैं, जिससे स्किन हेल्दी रहती है, स्किन मॉइस्चराइज होती है और फिर सर्दियों में ड्राई स्किन और फटी हुई स्किन से बचाव हो सकता है।

चेहरे पर कैसे लगाएं शिया बटर-How to use shea butter for dry cracked skin

शिया बटर को सीधे अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। एक चम्मच शिया बटर हाथ में लगाएं और फिर इसे अपनी त्वचा पर तब तक रगड़ें जब तक कि यह पूरी तरह से अवशोषित न हो जाए। इससे नमी आपकी स्किन में लॉक हो जाती है और फिर स्किन की बनावट सही रहती है।

एलोवेरा में मिलाकर लगाएं शिया बटर-Shea butter with aloevera

शिया के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण रेडनेस और सूजन को कम कर सकते हैं। इसके फैटी एसिड त्वचा में नमी बनाए रखकर त्वचा को आराम देते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि एलोवेरा जेल ले लें और फिर इसमें शिया बटर मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सो जाएं। सर्दियों में इससे आपकी त्वचा फटेगी नहीं।

ये फैटी एसिड न केवल आपकी त्वचा को पोषण देते हैं बल्कि उसे रूखा होने से बचाने का भी काम करते हैं। इसके अलावा शिया बटर कोलेजन बूस्टर भी है जो कि त्वचा की त्वचा में कोलेजन को बूस्ट करता है, स्किन को हेल्दी रखता है और सुंदर व साफ स्किन पाने में मददगार है।