सर्दी में त्वचा का रूखापन, पपड़ी पड़ना और ग्लो कम होना आम हो जाता है। वहीं, अधिकतर लोग अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चेहरे पर पूरे दिन भारी मेकअप किए रहते हैं। हालांकि, आप घर पर ही कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर बिना मेकअप के ही त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा हल्का बदलाव भी करना होगा।
पर्याप्त मात्रा में पिएं पानी
सर्दी के मौसम में वैसे तो प्यास कम लगती है, लेकिन इस मौसम में भी हाइड्रेशन पर अधिक ध्यान देना जरूरी होता है। त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना बेहतर होता है।
सही मॉइश्चराइजर का करें उपयोग
सर्दी के मौसम में स्किन कई बार अधिक सफेद दिखने लगती है। ऐसे में आप अपनी त्वचा पर हल्के मॉइश्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, स्किन पर सही मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी है। आप नहाने के तुरंत बाद भी मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं।
चेहरे पर लगाएं फेस पैक
सर्दी में आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल, शहद और कच्चा दूध का फेस पैक भी उपयोग कर सकते हैं। ये फेस पैक काफी असरदार माने जाते हैं। आप इस फेस पैक का उपयोग सप्ताह में दो बार कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रात में सोने से पहले बादाम या नारियल तेल से चेहरे की मालिश भी कर सकते हैं। दरअसल, मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है।
चेहरे को ठंडी हवा और धूल से बचाएं
सर्दियों में चेहरे को ठंडी हवा और धूल से बचाने के लिए स्कार्फ या शॉल का उपयोग करें। घर से बाहर निकलते समय चेहरे को ढक लें। होंठों को फटने से रोकने के लिए पेट्रोलियम-बेस्ड लिप बाम का इस्तेमाल करें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
