सर्दी का मौसम ज्यादातर लोगों के मन को भाता है। हालांकि, इस मौसम में खासकर महिलाएं अपने आउटफिट को लेकर अक्सर सोच में रहती हैं। अधिकतर महिलाओं का सवाल होता है कि आखिर ऐसा क्या पहना जाए जिसमें वे स्टाइलिश भी दिख सकें, साथ ही उन्हें ठंड का एहसास भी परेशान न करे?

अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपके लिए सर्दियों के कुछ बेहतरीन आउटफिट आइडिया लेकर आए हैं। विंटर स्टाइलिंग के ये खास टिप्स अपनाकर आप सबसे मॉर्डन और स्टाइलिश दिखेंगी, साथ ही इस तरह तैयार होने पर आपको ठंड भी नहीं लगेगी, तो आइए जानते हैं सर्दी में कैसे करें खुद को स्टाइल-

स्टेटमेंट कोट

सर्दी के मौसम आप लॉन्ग स्टेटमेंट कोट पहन सकती हैं। ये न केवल दिखने में बेहद स्टाइलिश और अच्छे दिखते हैं, बल्कि इन्हें पहनकर आप ठंड से भी बचे रहते हैं। ऐसे में इस तरह के लॉन्ग स्टेटमेंट कोट को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें।

आप टर्टल नेक स्वेटर और थर्मल लेगिंग के साथ स्टेटमेंट कोट पहन सकती हैं, साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बूट्स पहन सकती हैं। इस तरह का आउटफिट बेहद स्टाइलिश दिखता है।

फॉक्स फर कोट

फॉक्स फर कोट हमेशा से विंटर फैशन का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में इस तरह के कोट को भी अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। आप लॉन्ग और शॉर्ट, दोनों तरह के फॉक्स फर कोट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के कोट को आप डेनिम या लेदर पेंट के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ ही फुटवियर के लिए यहां भी आप बूट्स को चुन सकती हैं।

निट वेस्ट स्वेटर

इस तरह के निट वेस्ट स्वेटर भी बेहद स्टालिश दिखते हैं। आप टर्टल नेक थर्मल या क्लासिक व्हाइट शर्ट के साथ इस तरह के ग्रे, ब्लैक, ग्रीन, ब्राउन या अन्य कलर के निट वेस्ट स्वेटर पहन सकती हैं।

स्कर्ट

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप लॉन्ग कोट, नी बूट्स और फ्लीस लेगिंग्स के साथ स्कर्ट पहन सकती हैं। ये आउटफिट भी बेहद स्टाइलिश दिखता है।

को-ऑर्ड सेट

विंटर को-ऑर्ड सेट्स भी बेहद स्टाइलिश दिखते हैं, साथ ही बेहद कंफर्टेबल भी होते हैं। ऐसे में कैजुअल लुक के लिए आप इन्हें पहन सकती हैं।

कार्डिगन और ब्लेजर

इन सब से अलग आप कार्डिगन और ब्लेजर को भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं। ये भी दिखने में बेहद क्लासी और खूबसूरत लगते हैं, साथ ही आपको ठंड के एहसास से भी बचाते हैं।

उम्मीद है ये फैशन टिप्स आपको पसंद आई होंगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Pashmina saree: कम से कम ये 1 साड़ी तो जरूर खरीद लें, सर्दियों में देगी आपको रॉयल लुक