सर्दियां आते ही कई लोग फैशन को बाय-बाय कर देते हैं तो कुछ लोगों को लगता है, इस मौसम में भला क्या फैशन करना, जब साल के पांच-छह महीने स्वेटर और शॉल में छुप कर ही बिताने हैं तो। जबकि ऐसा नहीं है, आज बाजार में रंग-बिरंगे, नए लुक, नए डिजाइन के स्वेटर, ऊनी जैकेट और ओवर कोर्ट की भरमार है, जो आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगाने को तैयार हैं। ऊनी कपड़ों के साथ स्टाइलिश लुक की जानकारी दे रही हैं सुमन बाजपेयी।
सर्दियों का आगमन होते ही जहां सारे ऊनी कपड़े बाहर निकल आते हैं, वहीं यह ख्याल भी परेशान करता है कि अब थोड़ा हटकर स्टाइलिश दिखने का मौका नहीं मिलेगा। डिजाइनर परिधान मोटे-मोटे गर्म कपड़ों के नीचे छिप जाएंगे। लेकिन अपने ऊनी कपड़ों के साथ भी आप स्टाइलिश लग सकती हैं और ठंड का लुत्फ उठा सकती हैं। सर्दियों में इस साल ज्यामितीय डिजाइन, चौखाने, और फूलों वाले प्रिंट देखने को मिलेंगे, साथ ही अलग-अलग तरह के कपड़े भी आप पहन सकेंगी। हल्के वजन के स्वेटर, कार्डिगन, जैकेट, कोट, स्टोल पहन आप सर्द मौसम में भी फैशनेबल महसूस कर सकेंगी।
विकल्प हैं ढेर सारे
फैशन विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बार सर्दियों में पूरी बांहों वाली टी-शटर्स, स्वेटर, जैकेट्स, हॉट और कूल लुक देंगी। पुराने दौर की याद दिलाती टर्टल नेक शटर्स इस बार फिर फैशन में रहेंगी। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने इसे नए अंदाज में पहनकर फैशन सिंबल बनाया है। सिंपल फैब्रिक या फिर वुलेन से तैयार ये टर्टल नेक टी-शटर्स जैकेट या फिर लंबे कोट के साथ पहनी जा सकती हैं। इसे जींस या कॉटन ट्यूनिक के साथ भी पहना जा सकता है। इसके साथ प्लेटफॉर्म बूट्स जंचते हैं।
जैकेट्स व कोट के अलावा नेवी ओवर कोट भी फैशन में रहेंगे। कम लंबाई के परिधानों पर नेवी आॅवर कोट एक स्टाइलिश लुक देता है। इन्हें लैगिंग के साथ पहनें। लैगिंग के साथ घुटनों तक लंबाई वाला स्वेटर और ट्यूनिक भी पहनी जा सकती है। साथ ही जींस के साथ लंबा स्वेटर पहनने का भी इन दिनों चलन में है। इस बार सर्दियों में फर का स्टोल एक बार फिर फैशन की दौड़ में शामिल होगा। अलग-अलग रंगों और डिजाइन में यह बाजार में उपलब्ध हैं और इन्हें पहनकर अपने परिधान के साथ आप कई तरह के प्रयोग कर सकती हैं। लंबे कोट के साथ स्टोल अच्छा लगता है।
आप क्रॉप्ड यानी लंबाई में छोटे ब्लेजर भी पहन सकती हैं, क्योंकि इनका चलन भी देखने को मिल रहा है। क्रॉप्ड ब्लेजर को सही तरह से स्टाइल करना थोड़ा जटिल है पर अगर आपने इस चलन को ठीक तरह से अपना लिया, तो आपके अंदाज के सब कायल हो जाएंगे। क्रॉप्ड ब्लेजर सबसे ज्यादा अच्छे तब लगते हैं, जब इन्हें, इनसे मेल खाते किसी परिधान के साथ पहना जाए। ब्लेजर के रंग से मेल खाती लैंगिंग या ट्राउजर के साथ इसे पहना जा सकता है।
ऊनी कपड़ों का नया अंदाज
इन सर्दियों में फैशन के नए अवतार के लिए पुराने फैशन की और लौट कर ही आप ट्रेंड में बनी रह सकती हैं। फैशन विशेषज्ञों का कहना है कि बूट कट जींस और 1980 के दशक के फ्लोरल प्रिंट जैसे कई पुराने फैशन ट्रेंड फिर से लौट आए हैं। जॉर्जट और साटन जॉर्जट की घेरदार स्कर्ट, मैक्सी, गाउन और इवनिंग ड्रेस जैसे परिधान फिर से लौट आए हैं। प्लाजो भी इन दिनों काफी चलन में है, जिसे इस मौसम में लंबे कुर्तों के साथ पहना जा सकता है और ऊपर लंबा कोट पहन लें, तो आकर्षण बढ़ जाएगा।
स्कर्ट का क्रेज तो हमेशा से ही नई पीढ़ी के बीच रहा है। लेकिन इन सर्दियों में स्कर्ट को एक नया लुक देने के लिए स्कर्ट के साथ लैगिंग स्टाइल लोकप्रिय हो रहा है। बाजार में स्कर्ट के अनेक डिजाइन भी उपलब्ध हैं, जैसे फ्रिल स्कर्ट, फिश कट स्कर्ट, शौर्ट स्कर्ट, रैप राउंड। मनचाही स्कर्ट के साथ आप उसी से मिलती लैगिंग पहन सकती हैं। वूलन लैगिंग भी पहनी जा सकती हैं। शॉर्ट जैकेट्स हमेशा चलन में रहती हैं क्योंकि इन्हें किसी भी ड्रेस, चाहे जींस हो या कुरता, के साथ पहना जा सकता है। पर अगर भारी-भरकम जैकेट आपको ठंड से दूर रखने के साथ फैशन से भी दूर रखती है तो लेयरिंग को अपना फैशन स्टेटमेंट बनाइए। हल्के और पतले स्वेटर के साथ फैशनेबल टॉप पहनिए।
इसके अलावा पूरी बाजू वाली टी-शर्ट के ऊपर एक और पतली टी-शर्ट पहनकर स्वेट-शर्ट पहनकर उसके ऊपर लंबा स्वेटर पहन कर आप एक अलग लुक पा सकती हैं। इस तरह सर्दी नहीं लगेगी और आप फैशनेबल भी दिखेंगी। इसे लेयरिंग करना कहा जाता है। लेयरिंग के लिए थमोकोर्ट खरीद सकती हैं, जो बाजार में पतले से पतले फैब्रिक में मौजूद हैं। लेयरिंग से एक फायदा और होता है कि आप गर्मी के बैकलेस टॉप आदि को भी पतले स्वेटर के ऊपर पहन सकती हैं। ऊनी ड्रेस का आजकल काफी ट्रेंड है। यह वुलन ड्रेसेस स्टाइलिश और फैशनेबल है। वुलन ड्रेसेस पार्टी वियर से लेकर कैजुअल वियर, फॉर्मल वियर तक बड़ी रेंज में बाजार में उपलब्ध हैं।
शॉल का कमाल
यदि साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ लांग कोट पहनें। लांग स्वेटर भी आप पहन सकती हैं। लेकिन तब शॉल व स्टोल का इस्तेमाल न करें। शॉल तभी पहनें जब आपने लांग स्वेटर न पहना हो। शॉल को लपेटकर ओढ़ने के बजाए उसे अलग-अलग स्टाइल से लें। जैसे शॉल की तह बनाकर एक साइड कंधे पर रखें और शॉल के दूसरे छोर को पीछे से लेते हुए स्टाइल से हाथ में लें। या फिर दुप्पटे की तरह पीछे से आगे की ओर लें। पारंपरिक कश्मीरी शॉल प्लेन सूट या साड़ी के ऊपर बेहद जंचती है। यदि ज्यादा ठंड नहीं है तो शॉल की जगह आप स्टोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्टोल वजन में शॉल से हल्का होता है। इन दिनों शॉल से ज्यादा स्टोल फैशन में है। स्कार्फ के साथ भी प्रयोग किए जा सकते हैं। इसे आप जैकेट के ऊपर से डालकर बेल्ट से बांध सकती हैं।
चटकीले रंगों की बहार
गहरे लाल गुलाबी रंगों, गहरा नीला और गहरा हरा जैसे रंगों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लाल, आसमानी, पीला, बैंगनी, मैरून जैसे चटकीले रंगों की बहार इस बार भी सर्दी के मौसम में देखने को मिलेगी। सफेद व काले का संयोजन भी खूब देखने को मिलेगा।
तरह-तरह के फैब्रिक
सर्दियों में सबसे ज्यादा ऊनी, मोटा सूती, खादी, मखमल, लेनिन और सिल्क के कपड़े पसंद किए जाते हैं। ब्लेंडेड फैब्रिक का भी चलन रहेगा। इसमें ऊन के साथ उन फैब्रिक को मिलाया जा रहा है, जो गरम प्रभाव वाले होते हैं। जैसे ऊन के साथ जूट को मिलाकर नए तरह का फैब्रिक बाजार में देखे जा सकते हैं। ब्लेंडेड फैब्रिक के साथ लेदर पहनने से भी आप फैशनेबल दिखेंगी।
ट्रेंडी बूट्स
बूट्स का फैशन सर्दियों की सबसे खास बात होती है। स्टाइलिश जैकेट और बूट्स आपको बेहतरीन लुक देने के लिए काफी होते हैं। चाहें घुटने तक वाले बूट्स हों या फिर घुटनों तक लंबे बूट्स सभी में आप खूबसूरत लगते हैं। चमड़े के स्कर्ट के साथ चमड़े के बूट हों या डेनिम के जूते दोनों ही काफी अच्छे लगते हैं। क्योंकि एक छत के नीचे होने के बावजूद आजकल लोग नजर मिला कर एक-दूसरे से बात नहीं करते या नहीं कर पाते हैं। चेहरे को देख कर कही हुई बातें ज्यादा असरदार होती हैं।
