Winter Skincare Tips: सर्दियां आते ही इसका असर सेहत से लेकर स्किन तक पर नजर आने लगता है। सर्दियों में ठंडी हवा की वजह से स्किन की नमी गायब सी हो जाती है। वातावरण में कम आर्द्रता की वजह से प्राकृतिक नमी कम होने लगती है। इसकी वजह से हाथ-पैर, एड़ियां और स्किन जगह-जगह फटने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग मॉइश्चराइजर के अलावा कई तरह के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं। इसके बाद भी फटी स्किन रिपेयर (Fati Hui Skin Par Kya Lagaye) होने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में आपको कुछ घरेलू चीजों को भी स्किन पर अप्लाई करना चाहिए, इससे आपको काफी राहत महसूस होगी।
नारियल का तेल
सर्दियों में आपको समय-समय पर हाथ-पैर समेत स्किन की नारियल तेस से मसाज करनी चाहिए। इससे स्किन को नमी मिलती है। त्वचा का फटना कम होता है। नारियल तेल नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। साथ ही इसे लगाने से स्किन को पोषण मिलता है। रोजाना हाथ-पैर समेत एड़ियों पर नारियल तेल से मालिश करने से त्वचा मुलायम रहती है।
मलाई
स्किन पर आप सर्दियों में घर की फ्रेश मलाई भी लगा सकते हैं। यह स्किन के लिए फायदेमंद होती है। इसे लगाने से त्वचा को नमी मिलती है। स्किन कोमल बनती है। अगर आप रोजाना हाथ-पैरों पर दूध की मलाई लगाएंगे तो इससे स्किन सॉफ्ट और शाइनी भी बनेगी।
एलोवेरा जेल
कुछ लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होने की वजह से फटने या चटकने लगती है। ऐसे में उसे रिपेयर करने के लिए आप एलोवेरा जेल भी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं। इससे स्किन की ड्राईनेस दूर होती है।
ग्लिसरीन
स्किन पर ठंड में आप ग्लिसरीन भी लगा सकते हैं। इसमें भी मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। चेहरे पर सर्दी में आप गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण लगा सकते हैं। इससे नमी तो मिलेगी साथ ही चमक भी आएगी।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
