सर्दियों के मौसम में छोटे बच्चों को नहलाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। ठंड के मौसम में हल्की सी भी लापरवाही बच्चे को सर्दी, खांसी या बुखार का शिकार बना सकती है। हालांकि, ठंड में भी बच्चों की साफ-सफाई उतनी ही जरूरी होती है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इससे बच्चे को ठंड नहीं लगेगी।

सही समय पर नहलाएं

बच्चों को नहलाने से पहले सही समय का चयन करना बहुत जरूरी होता है। सर्दियों में बच्चों को सुबह जल्दी या देर शाम नहलाने से बचें। दिन के समय, जब हल्की धूप निकली हो, तब आप बच्चों को नहला सकते हैं। इससे बच्चे को ठंड लगने का खतरा कम रहता है।

पानी का रखें खास ध्यान

छोटे बच्चों को नहलाने के लिए पानी का खास ध्यान रखें। इसके लिए हल्का गर्म या गुनगुना पानी का उपयोग करें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि पानी न तो बहुत ठंडा हो और न ही बहुत गर्म। नहलाने से पहले पानी की गर्माहट अपनी कलाई या कोहनी से जरूर जांच लें।

कमरे का तापमान बनाएं अनुकूल

नहाने से पहले कमरे का तापमान अनुकूल बनाएं। जिस कमरे में बच्चे को नहलाना है, वहां आप रूम हीटर का भी उपयोग कर सकते हैं। नहलाने के दौरान कमरे के खिड़की-दरवाजे बंद रखें, ताकि ठंडी हवा अंदर न आए। साथ ही, बच्चे के कपड़े, तौलिया और डायपर पहले से निकालकर रखें और नहाने के तुरंत बाद उन्हें पहनाएं।

नहलाने के बाद लगाएं ऑयल और मॉइस्चराइजर

सर्दियों में बच्चों की त्वचा जल्दी ड्राई हो जाती है। ऐसे में नहाने के तुरंत बाद बेबी ऑयल या मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इससे त्वचा मुलायम बनी रहती है और रूखापन नहीं आता है।