Winter Baby Bath Guide: सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों का केयर करना काफी मुश्किल होता है। वहीं, जब बात उनको नहलाने के आती है तो और भी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल, सर्दी के मौसम में बच्चों को बहुत ही केयरिंग के साथ रखना पड़ता है। ठंड से बचाने के लिए उन्हें अतिरिक्त कपड़ा भी पहनाना होता है।

ठंड के मौसम में बच्चे को कैसे नहलाएं?

सर्दी के मौसम में बच्चों का केयर करना अहम इस लिए भी और अधिक हो जाता है, क्योंकि उन्हें ठंड का बिल्कुल ही अंदाजा नहीं होता है। अगर बात केयर की आती है तो छोटे-नन्हे बच्चों को किस तरह सर्दियों में नहलाया जाए, ये भी सवाल आता है। इस लेख में हम आपको सर्दी में बच्चों को कैसे नहलाएं इस बारे में बताएंगे।

गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

सर्दी के मौसम में बच्चों को नहलाने के लिए कभी भी ठंडा पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए। हमेशा बच्चों को गुनगुने पानी से स्नान करना चाहिए। गुनगुने पानी के उपयोग से बच्चे ठंड महसूस नहीं करेंगे और आसानी से नहा भी लेंगे। बच्चों को नहलाने से पहले आप पानी के तापमान को अपने हाथो से पहले जांच ले। छोटे बच्चों को सुबह-सुबह कभी नहीं नहलाना चाहिए। उन्हें नहलाने के लिए सबसे बेस्ट समय दोपहर का होता है। इस समय हल्की धूप भी खिली होती है।

बच्चे को तेल से करें मालिश

बच्चे को नहलाने के बाद तुरंत तौलिये से जल्द से जल्द पोंछ लें और शरीर पर लगे पानी को सुखा लें। नहलाने के बाद बच्चे को तुरंत सूखे और गर्म कपड़े पहनाएं।  इससे बच्चे को ठंड नहीं लगेगी। वहीं, नहलाने के कुछ समय के बाद बच्चे के पूरे शरीर को आप तेल से अच्छे से मालिश कर लें। इससे शरीर में गर्मी आएगी और त्वचा में नमी बनी रहती है।