हवाई जहाज में सफर करने के दौरान पहले लोगों को फोन रखकर चुपचाप बैठना पड़ता था। ये इसलिए कि हवाई जहाज में वाईफाई (Wi-Fi on Air India flights) सुविधा नहीं थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। अब फ्लाइट में वाईफाई (Wi-Fi on Air India flights) होगा। दरअसल, एयर इंडिया ने घोषणा की है कि अबसे एयर इंडिया की फ्लाइट में Wi-Fi सुविधा मिलेगी। इसी के साथ लोग अपने ऑफिस का काम करने लगेंगे, लोग फोन पर बात करेंगे और वीडियो कॉल, रील्स और चैट्स का दौर चलता रहेगा और फ्लाइट में भी स्क्रीन टाइम जारी रहेगा।
लेकिन, ये नुकसानदेह है और लोगों को फ्लाइट में भी फोन के इस्तेमाल (things to do on a plane without wifi) से बचना चाहिए। थोड़ा खुद को समय देना चाहिए और स्क्रीन टाइम कम करने की कोशिश करनी चाहिए और इन क्रिएटिव चीजों को करना चाहिए।
फ्लाइट में करें ये 5 काम-Creative things to do during air travel tips in hindi
खिड़की से दुनिया देखें
फ्लाइट में आप फोन देखने की जगह फ्लाइट के बाहर देख सकते हैं। आप खिड़की से बाहर देखकर आप मी टाइम को एंजॉय कर सकते हैं। आप खिड़की के बाहर देखकर दुनिया को ऊपर से देख सकते हैं और अपने न को शांत कर सकते हैं। ऐसा कुछ करना आपको खुशी देने के साथ एंग्जायटी से बचाने में मदद कर सकता है।
किताब पढ़ें
बुक रीडिंग, हम सबकी आदत में होनी चाहिए। तो आपको करना ये है कि आप इस खाली समय में कुछ पढ़ें, कोई किताब तो जरूर पढ़ें जो आप में कुछ एड ऑन करने के साथ सुकूनदेह महसूस करता है। तो जो आपको किताब पसंद हो उसे आपको पढ़ना चाहिए।
सो जाएं
फ्लाइट में जो समय मिले उसी में सो जाएं। इस तरह का पावर नैप आपको बेहतर महसूस करता है। इससे आपको आराम मिलेगा और बेहतर महसूस करेंगे। तो आपको फोन इस्तेमाल करने की जगह चैन की नींद सोना चाहिए।
डायरी लिखें
डायरी लिखना, एंग्जायटी कम करने में मददगार है। डायरी लिखकर आप बेहतर महसूस कर सकते हैं। फोन से थोड़ा समय लेकर ये काम करना मन को खुश करता है और मू़ड बूस्टर की तरह काम करती है।
गाने सुनें
क्या आपको गाने सुनना पसंद है, अगर हां तो ये आपके लिए परफेक्ट समय है। आप शांति से बैठकर अपनी पूरी प्लेलिस्ट सुन सकते हैं। ये आपके लिए मूड बूस्टर की तरह काम करेगा और आपको बेहतर महसूस करवाएगा। आगे जानते हैं रात में किन गलतियां से बढ़ जाता है मोटापा
