Relationship Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच रिश्तों में भी काफी बदलाव आया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि देश ही नहीं पूरी दुनिया में तलाक के मामले काफी बढ़े हैं। हालांकि, कई बार सही से चल रहे रिश्तों को भी टूटने में समय नहीं लगता है। लाख कोशिशों के बाद भी रिश्ते सही से चल नहीं पाते हैं। हालांकि, रिश्ते टूटते कैसे हैं और रिश्ता टूटने का मुख्य कारण क्या है इस लेख में हम इसी के बारे में जानेंगे।
रिश्ते में दरार क्यों आती है?
कोई भी रिश्ता क्यों न हो यह आपसी सहयोग के साथ ही चलता है। हालांकि, कई बार इसमें खींचतान आने लगती है, जिसके कारण रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है और टूट भी जाता है। वहीं, कई बार रिश्तों का टूटना व्यक्ति या फिर परिस्थिति पर डिपेंड करता है। इसमें विश्वास की कमी और बातचीत की कमी शामिल है।
विश्वास की कमी का होना
रिश्ता चाहे कोई भी हो वह विश्वास की नींव पर टिका होता है। अगर भरोसा एक बार टूट जाए तो पुराना से भी पुराना रिश्ता टूट जाता है। वहीं, एक बार भरोसा जब टूटता है तो इसको दोबारा हासिल करना काफी मुश्किल हो जाता है। रिश्तों में झूठ बोलना, धोखा देना या फिर किसी बात को छुपाना इसको कमजोर करता है।
बातचीत बंद होना
बातचीत की कमी के कारण भी रिश्ता टूट जाता है। किसी भी रिश्ते में बातचीत जब बंद होती है तो गलतफहमी बढ़ने लगती है और गलतफहमी किसी भी रिश्ते में दूरी लाने के लिए जिम्मेदार होता है। इसके कारण लोग अपनी भावनाओं को एक दूसरे के सामने व्यक्त नहीं करते है, जिसके कारण छोटी सी बात बड़ी बन जाती है, जिसके कारण रिश्ता या तो टूट जाता है या फिर टूटने के कगार पर पहुंच जाता है।
बिगड़े हुए रिश्तों को कैसे सुधारा जाए?
- बिगड़े हुए रिश्तों को फिर से बचाया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले ईमानदार होना होगा।
- अगर रिश्तों में खटास आ जाए तो एक दूसरे से बातचीत कर समस्या को सुलझाएं और बैठकर समाधान निकालें।
- रिश्तों में एक दूसरे का सम्मान करना बहुत जरूरी होता है।
- किसी भी बात पर अहंकार न करें।