हम सभी अपने दांतों तो रोजाना ब्रश करते हैं लेकिन क्या आपने कभी होंठों को ब्रश किया है। अगर नहीं तो आपको दांतों के साथ होंठों को ब्रश करने का भी तरीका जानना है। अपने होंठों को टूथब्रश और एक्सफोलिएंट से हल्के से ब्रश करना आपके होंठों से मृत त्वचा को हटाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। दरअसल, होंठों की ब्रशिंग से त्वचा साफ हो जाती है और होंठों की चमक बढ़ती है। इसके अलावा भी होंठों को कई और फायदे भी होते हैं। तो आइए अब आगे जानते हैं होंठों को ब्रश कैसे करें और इसे करने के फायदे।

होंठों को ब्रश करना क्यों जरूरी है-Why do you have to brush your lips

होंठों को ब्रश करना इसलिए जरूरी है क्योंकि रोजाना हम अपने होंठों पर कई प्रकार के लिप बाम और लिपस्टिक लगाते रहते हैं जिससे होंठों पर डेड सेल्स जमा होने लगते हैं। इससे अलावा होंठों का ब्लड सर्कुलेशन धीमा पड़ जाता है जिससे होंठ बदरंग होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में होंठों को ब्रश करने से इन डेड सेल्स को साफ करने के साथ बाम और लिपस्टिक के कैमिकल्स साफ हो जाते हैं और होंठों की चमक बढ़ने लगती हैं।

पिंक लिप्स पाने में मददगार-Does brushing your lips make your lips pinker

पिंक लिप्स चाहते हैं तो आपको अपने होंठों को ब्रश करना चाहिए क्योंकि इससे होंठों की त्वचा एक्सफोलिएट होती है और ब्लड सर्कुलेशन तेज रहता है। इससे होंठों की बनावट भी अच्छी होती है, ये फुलर नजर आते हैं और ये गुलाबी रंग के खूबसूरत होंठ नजर आते हैं।

होंठों को ब्रश कैसे करें-How to brush your lips

अपने होठों को ब्रश करने के लिए, आपको बस मुलायम ब्रिसल वाले टूथब्रश और एक्सफोलिएंट की जरूरत है। दरअसल, आपके होठों की त्वचा पतली और संवेदनशील होती है। आपके शरीर के ज्यादातर दूसरे हिस्सों से अलग, आपके होठों में नमी बनाए रखने के लिए तेल नहीं बनता। इसलिए ऐसी सकोशिश करें कि जिस चीज के होंठों को एक्सफोलिएट करें उसमें ऑयल होने के साथ डेड सेल्स को हटाने की क्षमता भी हो। ऐसे में
-अपने होठों को गर्म पानी से गीला करें।
-होठों को एक्सफोलिएंट करें और अपने टूथब्रश से अपने होठों को धीरे-धीरे साफ करें।
-नारियल तेल में थोड़ा सा चीनी मिलाएं और फिर ब्रश में लगाकार होंठों को स्क्रब करें।
-एक्सफोलिएंट करने के बाद होठों पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

तो आप रोजाना इन टिप्स की मदद से होंठों को ब्रश कर लें और फिर खूबसूरत होंठ पाएं जो कि देखने में बहुत खूबसूरत लगे और आपको इनकी रंगत बनाए रखने के लिए मेहनत न करनी पड़े। जानते हैं तिल खाने का सही तरीका क्या है? 90% लोग करते हैं गलत तरीके से इसका सेवन