Gardening Tips: गेंदे के फूल, सर्दियों के कुछ सबसे खास फूलों में से एक हैं। इन फूलों की खास बात ये है कि एक बार लग जाने पर ये पूरे साल अलग-अलग वक्त में फूल देते रहते हैं। आप इस फूल के पेड़ को बारहमासा की तरह देख सकते हैं। लेकिन, सर्दियों में जब तापमान गिरने लगता है तो इन फूलों की सेहत पर भी असर पड़ता है। ऐसे में आपको कुछ बातों का ख्याल रखते हुए गेंदे के फूलों की खेली पर भी नजर रखना चाहिए। हालांकि, कोई भी पेड़ एक बार में नहीं मरता, ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से इन पेड़ों की सेहत समझ सकते हैं।

गेंदे के पत्ते पीले क्यों हो रहे हैं-Why are marigold leaves turning yellow?

गेंदे के पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि इन्हें पोषण की कमी हो रही है। दरअसल, नाइट्रोजन पौधों के लिए मुख्य भोजन की तरह है और इसके बिना, पुरानी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। ये आयरन की वजह से भी हो सकता है। पौधों के लिए आयरन पत्तियों को हेल्दी रखने और पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। इसकी कमी होने पर पौधों में पीलापन दिखाई देने लगता है। इसके अलावा मैग्नीशियम को न भूलें क्योंकि इसकी कमी ले पुरानी पत्तियों पर पीले धब्बे पैदा होने लगते है।

पानी से संबंधित समस्याएं-Water-Related Issues

ज्यादा पानी देना पत्तियों पीली हो सकती है। जरूरत से ज्यादा पानी देने से पौधे की जड़ सड़ सकती है, जिसके कारण पत्तियां पीली, मुड़ी हुई या झुकी हुई हो जाती हैं। कम पानी देने से भी पीलापन आ सकता है, लेकिन यह कम आम है। पानी की समस्या से बचने के लिए, सुनिश्चित करें कि आपके मैरीगोल्ड की मिट्टी नम हो, लेकिन गीली न हो। ऐसे में आप मिट्टी की नमी चेक करते रहें।

गेंदे के पौधे में हर 1 महीने पर डालें ये चीज-NPK for marigold

गेंदे के पौधे में हर महीने 1 चम्मच एनपीके जरूर डालें। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और पौधा पूरी तरह से हेल्दी होता है। तो आपको करना ये है कि एक पोटली में थोड़ा सा एनपीके बांधकर मिट्टी में दबा दें। फिर थोड़ा पानी दें और पौधे को धूप में रख दें। इसके अलावा आजकल कई प्लांट फूड भी आ रहे हैं जो कि पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। तो इन टिप्स की मदद लें और फिर गेंदे के पौधे को हेल्दी रखें। जानते हैं गमले में कैसे उगाएं अनार का पौधा? इन तरीकों से फलों से लद जाएगा पौधा