शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की Akasa एयरलाइंस को सरकार से हरी झंडी मिल गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से NOC मिलने के बाद राकेश की एयरलाइंस के लिए रास्ता साफ हो गया है। आज भले ही राकेश झुनझुनवाला एक कामयाब नाम है, लेकिन कभी उनका परिवार भी उनके शेयर बाजार में जाने के फैसले के समर्थन में नहीं था। यहां तक कि जब उन्होंने अपने परिवार को दिल की बात बताई तो मां का कुछ ऐसा जवाब था।

एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला ने बताया था, ‘मैं एक इनकम टैक्स ऑफिसर का बेटा हूं। हमारे घर में अक्सर शेयर बाजार की स्थिति पर चर्चा होती थी। मैंने एक बार पिता से शेयर के गिरते और बढ़ते भाव के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि एक बार तुम भी इस पर पता करो। बस वहीं से मेरे अंदर शेयर बाजार को लेकर रुचि आई थी। हालांकि ग्रेजुएशन के बाद जब मैंने पिता को कहा था कि मैं शेयर बाजार जाना चाहता हूं तो उन्होंने कहा था कि पैसा कहां से आएगा?’

अपनी मां का जिक्र करते हुए राकेश कहते हैं, ‘मैंने पिता के कहने के बाद CA किया। मैंने उसके बाद भी कहा कि मैं शेयर बाजार में ही जाऊंगा। हम लोग मारवाड़ी कंजर्वेटिव परिवार के लोग हैं। मैंने परिवार को अपने दिल की बात बताई तो मेरी मां ने कहा- तू शेयर बाजार जाएगा, तो तुझसे शादी कौन करेगा? मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मां चिंता न करो एक कम बहू रहेगी आपको परेशान करने के लिए। अब मेरे पास पैसे तो थे नहीं सिर्फ 5 हजार रुपए से इस सफर की शुरुआत कर रहा था।’

भाई ने की थी मदद: राकेश झुनझुनवाला ने इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरा भाई भी सीए था तो मैंने उसे मना लिया। उनसे अपने क्लाइंट से मेरी मुलाकात करवा दी। उस समय ब्याज 12 प्रतिशत मिलता था तो मैंने कहा कि मैं आपको 18 प्रतिशत ब्याज दूंगा। वहां से कुछ लोगों से पैसा मिल गया। 1985 की बात है और मैंने साढ़े 12 लाख रुपए उधार उठाकर उससे 30 लाख रुपए कमा लिया। उस जमाने में मैंने 4 लाख रुपए टैक्स भरा था।’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल गर्मियों तक Akasa एयरलाइंस का परिचालन शुरू हो जाएगा। कंपनी का सीईओ विनय दुबे को बनाया गया है जो पहले जेट एयरवेज से सीईओ हुआ करते थे।