Side effects of applying oil on face: सर्दियों में अक्सर लोग ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं। सर्द हवा चेहरे के पोर्स से नमी को छीन लेती है और फिर चेहरा ड्राई और डल नजर आने लगता है। ऐसी स्थिति में बहुत से लोग चेहरे पर तेल लगाने लगते हैं। वो सुबह उठने के बाद मुंह धोकर तेल लगा लेते हैं तो बहुत से लोग रात में सोते समय नारियल या सरसों का तेल लगाकर सोते हैं। इसके पीछे उनका तथ्य होता है कि तेल चेहरे को नमी प्रदान करने के साथ उन्हें अंदर से मॉइस्चराइज करती है और ड्राई की समस्या से बचाती है। ऐसी स्थिति में आपको जानना चाहिए कि किन लोगों को चेहरे पर तेल नहीं लगाना चाहिए।
किन लोगों को चेहरे पर तेल नहीं लगाना चाहिए-Who should not use oil on face
ऑयली स्किन वाले न लगाएं चेहरे पर तेल
ऑयली स्किन वाले लोगों को अपने चेहरे पर तेल लगाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए कि ऑयली स्किन पोर्स अपने आप ही सीबम प्रड्यूस करते हैं और इससे पूरी त्वचा ऑयली नजर आती है। ऐसे में आप जब चेहरे पर तेल लगाते हैं तो स्किन पोर्स में तेल जमा हो जाता है और फिर सीबम यानी ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ता है और इससे ऑयली स्किन की समस्या और बढ़ सकती है।
एक्ने वाले लोग न लगाएं चेहरे पर तेल
जो लोग एक्ने की समस्या से परेशान रहते हैं उन्हें अपनी त्वचा पर तेल लगाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए कि जब आप चेहरे पर तेल लगाते हैं तो स्किन पोर्स में ब्लॉकेज आ जाता है और गंदगी चेहरे में फंस जाती है। इससे एक्ने की समस्या और बढ़ जाती है क्योंकि बैक्टीरियल ग्रोथ बढ़ता है और ये एक्ने पूरे स्किन पर फैल सकता है। इस प्रकार से आपको एक्ने वाली त्वचा तेल लगाने से बचना चाहिए।
डर्मेटाइटिस वाले लोग न लगाएं चेहरे पर तेल
डर्मेटाइटिस वाले लोग चेहरे पर बिलकुल भी तेल न लगाएं। ऐसा इसलिए कि अगर आप चेहरे पर तेल लगाते हैं तो आपको एलर्जी हो सकती है या फिर ये आपकी स्किन पर डर्मेटाइटिस की समस्या को ट्रिगर कर सकता है। इससे चेहरे की स्थिति और भी खराब हो सकती है। ऐसे में आप चेहरे पर तेल लगाने से बचें नहीं तो आपकी स्किन की समस्या और बढ़ सकती है।
सेंसिटिव स्किन पर भी न लगाएं तेल
सेंसिटिव स्किन पर कभी भी तेल लगाने से बचें। क्योंकि सेंसिटिव स्किन वाले लोगों की स्किन तेल के कण को अवशोषित कर लेती है और फिर ये कण रिएक्ट कर सकते हैं। खासकर कि नारियल तेल और सरसों का तेल जो कि स्किन पर लगाने के लिहाज से काफी हैवी है और ये त्वचा से जुड़ी कई इंफेक्शन को ट्रिगर करने का काम कर सकता है। जानते हैं वजन घटाने के लिए कौन सा बेहतर है घी या तेल?