White Hair to Black Naturally: आज के समय छोटी उम्र में ही बच्चों के बाल सफेद होने लगे हैं। बच्चे हों या बूढ़े, महिला हों या पुरुष, हर उम्र के लोग इससे परेशान हैं। कई लोग बालों को काला करने के लिए हेयर डाई का सहारा लेते हैं। हालांकि, केमिकल वाले ये प्रोडक्ट बालों को जितना काला नहीं करते हैं, उससे अधिक ये नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप अपने बालों को नेचुरली काला कर सकते हैं। इसके लिए आप सरसों के तेल में करी पत्ते का उपयोग कर सकते हैं।

बालों के लिए फायदेमंद है सरसों का तेल?

दरअसल, सरसों के तेल में विटामिन E, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। यह तेल बालों की जड़ों को पोषण देने के साथ-साथ डैंड्रफ को भी कम करता है और बालों को मजबूत भी बनाता है। बालों में इसको लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे हेयर ग्रोथ भी बेहतर होती है। यह सफेद बालों को भी आसानी से काला करने में मदद करता है।

सरसों के तेल में ऐसे करें करी पत्ते का उपयोग

सामग्री

100 ग्राम सरसों का तेल
15 करी के पत्ते
मेथी दाना

करी पत्ते वाला सरसों का तेल कैसे करें तैयार?

सरसों और करी के पत्ते का तेल तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में सरसों के तेल को गर्म करें। अब तेल को हल्का गर्म करें और इसमें करी पत्ते और मेथी का दाना डालें। इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक पत्तियां काली न हो जाएं। अब तेल को ठंडा होने दें और छानकर एक बोतल में भर लें।

बालों में कैसे लगाएं सरसों का तेल?

बालों में सरसों के तेल को आप सोने से पहले उपयोग कर सकते हैं। इसको बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। तेल को पूरी रात लगाकर रखें और सुबह माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। आप इसको एक सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं। करीब 5-7 सप्ताह तक इसका उपयोग करने के बाद बाल सफेद से काले होने शुरू हो जाएंगे।