आज के खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते कम उम्र में ही लोगों को सफेद बालों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब, सफेद बालों को वापस काला बनाने के लिए लोग तमाम तरह के जतन भी करते हैं। इसके लिए जहां कुछ लोग पार्लर में जाकर हेयर कलर करवाते हैं, तो कई तमाम तरह के तेल या प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं, बावजूद इसके उन्हें अपनी इस समस्या का समाधान नहीं मिल पाता है। वहीं, हेयर सैलून में जाकर बाल डाई कराने वाले लोगों की शिकायत होती है कि एक बार डाई लगाने के बाद इसे हमेशा लगाना पड़ता है या कलर या डाई लगाने से कई बार उनके बचे हुए काले बाल भी सफेद होने लगते हैं। अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आप अपने सफेद बालों पर नेचुरल डाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सफेद बाल तो काले होंगे ही, साथ ही बालों पर होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा।

इसी कड़ी में यहां हम आपको घर पर ही नेचुरल डाई बनाने के 3 तरीके बता रहे हैं, जो बिना साइड इफेक्ट आपके बालों को नेचुरली काला और मजबूत बनाने में मददगार हो सकते हैं।

नारियल के छिलके से बनी डाई

  • इसके लिए सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई में नारियल के छिलके, 4 से 5 बादाम और 2-3 कपूर की टिक्की लेकर उन्हें जला लें।
  • जब ये पूरी तरह जलकर ठंडे हो जाएं, तब इसे हाथों की मदद से पीसकर एक पाउडर तैयार कर लें।
  • अब, तैयार पाउडर में थोड़ा सा नारियल या बादाम का तेल मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • तैयार पेस्ट को ब्रश की मदद से सफेद बालों पर लगाएं और करीब 30 से 40 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • तय समय बाद शैंपू से सिर धो लें। ये तरीका काफी इफेक्टिव है साथ ही इसे अपनाकर आप केमिकल वाले कलर से भी छुटकारा पा सकते हैं।

बता दें कि नारियल के छिलके बालों को नेचुरल कलर देने के साथ-साथ दोमुंहे बालों की परेशानी पर भी असर करते हैं। वहीं, कपूर में एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो बालों से डैंड्रफ की परेशानियों को दूर कर सकता है, साथ ही ये बालों की खुजली, बैक्टीरियल, एलर्जी जैसी परेशानियों को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। इन सब के अलावा बादाम में कैटेलेज नामक एक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो बालों के समय से पहले सफेद होने की शुरुआत को रोकने में असरदार साबित हो सकता है। साथ ही बादाम बालों को मजबूत बनाने में भी मददगार है।

आंवला और शिकाकाई पाउडर है असरदार

  • एक और तरीके से नेचुरल डाई बनाने के लिए एक लोहे की कड़ाही में एक गिलास पानी को तब तक गर्म करें, तब तक ये आधा न रह जाए।
  • इसके बाद गर्म पानी में एक चम्मच शिकाकाई पाउडर और दो चम्मच आंवले का पाउडर मिला दें।
  • ध्यान रहे कि ये दोनों पाउडर गर्म पानी में डालने के बाद आपको इसे लगातार चलाते रहना है।
  • आंवला और शिकाकाई पाउडर को गर्म पानी में धीमी आंच पर करीब पांच मिनट तक पकाएं।
  • तय समय तक आप देखेंगे कि घोल गाढ़ा हो गया है।
  • इसके बाद गैस बंद कर दें और पेस्ट को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • ठंडा होने पर एक छ्न्नी की मदद से मिश्रण को छान लें और फिर इसे ब्रश की मदद से बालों पर लगाएं।
  • ये तरीका भी आपको नेचुरली काले बाले पाने में मदद करेगा।

आंवला बालों में मेलेनिन की मात्रा को बढ़ाता है, साथ ही आंवला में विटामिन सी, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस जैसे जरूरी पोषक पाए जाते हैं, जो डैमेज बालों को रिपेयर करने, उन्हें पोषण प्रदान करने और बालों को नेचुरली काला बनाने में भी मदद करते हैं।

वहीं, शिकाकाई बालों की नेचुरल रंगत और चमक को बनाए रखने और बालों को पोषण प्रदान करने में मदद करता है। साथ ही इसे लगाने से रूसी और स्कैल्प की गंदगी को दूर करने में भी मदद मिलती है।

ये चीजें भी हैं मददगार

  • एक अन्य डाई बनाने के लिए लोहे की कड़ाही को गर्म कर इसमें कलौंजी के कुछ बीज डालकर उन्हें अच्छे से भून लें।
  • अब, कड़ाही में अपने बालों की लंबाई के मुताबिक मेहंदी, थोड़ी मात्रा में कॉफी पाउडर, नीम पाउडर और आंवला पाउडर को डालकर एक गिलास पानी मिला लें।
  • इस पेस्ट को तकरीबन 10 मिनट तक पकाएं।
  • तय समय बाद गैस बंद कर दें और पेस्ट को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • ठंडा होते ही आपकी हेयर डाई बालों में लगाने के लिए एक दम तैयार हो जाएगी।
  • बालों को अच्छी तरह से काला करने के लिए हेयर डाई को ब्रश की मदद से जड़ से नीचे तक लगाएं। आप चाहें तो इसके लिए अपने हाथों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • डाई लगाने के बाद बालों के टेक्सचर के मुताबिक, आधे से एक घंटे तक इसे लगा छोड़ दें और फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें और फिर इन्हें प्राकृतिक तौर पर ही सुखाएं। ये डाई आपके बालों को काला करने के साथ-साथ उन्हें घने और मजबूत बनाने में भी असरदार साबित हो सकती है।