White Hair Problem: आजकल बदलता खान पान और लाइफस्टाइल अनेकों परेशानियां साथ लेकर आते हैं। इन्हीं में से एक है बालों का सफेद होना। कई लोगों को बहुत अधिक जुखाम रहने से भी सफेद बालों की परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि कुछ लोगों को सफेद बालों की समस्या जेनेटिक रूप से मिलती है।
छोटी उम्र में बालों के सफेद होने की वजह से कई बार दोस्तों और परिवार में मजाक का विषय बनना पड़ता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि काले बाल पाने के लिए कुछ आसान उपाय किए जाएं। प्राकृतिक उपायों में यह बताया जाता है कि सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए तेल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
गुड़हल के दस से बारह फूल लें। उन्हें एक-दो घंटे के लिए धूप में रखें। अब इन फूलों कोे 250 ग्राम सरसों के तेल में डालें। साथ ही इसमें 100 ग्राम अरंडी का तेल भी मिलाएं। अब दो चम्मच कलौंजी डालकर इस तेल को आधे घंटे के लिए धीमी आंच पर रखें। आधे घंटे बाद इस तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
फिर इसे छानकर किसी बोतल में डाल दें। इसे हर एक दिन बाद अपने बालों में लगाएं। नियमित तौर पर इस तेल के इस्तेमाल से बहुत जल्द बाल काले होने शुरू हो जाएंगे। कोशिश करें कि इस तेल को लगाकर जड़ों पर अच्छी तरह से कम-से-कम 20 से 30 मिनट मसाज जरूर की जाए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि तेल लगाने के एक घंटे बाज तक बालों में कंघी न करें।
50 ग्राम शिकाकाई लें। आप चाहें तो शिकाकाई पाउडर भी ले सकते हैं। फिर इसमें दो चम्मच कलौंजी मिलाएं। साथ ही करी पत्ता की 20 से 25 पत्तियां लेकर इसे अरंडी के तेल में डालकर 15 मिनट के लिए हल्की आंच पर पकाएं। जब तेल अच्छी तरह पक जाए तो इसे ठंडा कर किसी बर्तन या बोचल में रख लें।
फिर हर दूसरे दिन बालों में इस तेल की 20 से 25 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के बाद बालों में कंघी किए बिना इन्हें बांध लें। फिर लगभग बारह घंटे बाद सादे पानी से बाल धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से न सिर्फ आपके बाल काले हो सकते हैं बल्कि उनको पोषक तत्व भी मिलेंगे।
