Home Remedy For White Hair: पहले सिर पर सफेद बालों की समस्या 50 की उम्र के बाद ही शुरू होती है। लेकिन अब हम देख सकते हैं कि बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोग सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। जीवनशैली में बदलाव और खान-पान की गलत आदतें इसके कारण हो सकते हैं। ज्यादातर लोग इस समस्या को ठीक करने के लिए तरह-तरह के महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि ये बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।

कई बार सफेद बालों की समस्या ज्यादा गंभीर भी हो सकती है। एलोवेरा जेल और नारियल का तेल सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से ठीक करने और उन्हें काला करने में बहुत मदद करता है। एस्थेटिशियन साया आनंदी ने एलोवेरा और नारियल के तेल से सफेद बालों का इलाज करने के तरीके हमारे साथ साझा किए हैं।

एलोवेरा जेल और नारियल तेल हेयर मास्क

आवश्यक चीजें

  • एलोवेरा जेल – 1 छोटा कप
  • नारियल का तेल – 2 बड़े चम्मच
  • हिना पाउडर – 2 टेबल स्पून

बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें।
  • फिर इसमें नारियल का तेल और हिना पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।

VIDEO: बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सोने से पहले जरूर करें ये 6 काम

प्रयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने बालों को धुलकर करके अच्छे से सुखा लें।
  • फिर तैयार पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • जब यह अच्छे से सूख जाए तो अपने बालों को पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल, नारियल तेल और नींबू का हेयर मास्क

आवश्यक चीजें

  • एलोवेरा जेल – 2 छोटे कप
  • नारियल का तेल – 2 बड़े चम्मच
  • नींबू का रस – 2 बड़े चम्मच

प्रयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें।
  • फिर इसमें नारियल का तेल और नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिलाएं और स्कैल्प पर लगाएं।
  • इसे 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • बालों को अच्छे से सूखने के बाद पानी से धो लें।

हेयर मास्क लगाने के फायदे

हेल्थ लाइन के मुताबिक एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह बालों का रूखापन दूर करता है। वहीं, यह हेयर मास्क बालों के टेक्सचर को रिपेयर करता है और बालों को हाइड्रेटेड रखता है।