आज के समय में लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं। वहीं, सफेद बालों को काला करने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के हेयर डाई प्रोडक्ट खरीदकर उपयोग करते हैं। हालांकि, इनमें बड़े पैमाने पर केमिकल होते हैं, जो फायदे की जगह कई बार नुकसान भी पहुंचाते हैं। इन प्रोडक्ट्स को लगाने से कई बार स्कैल्प में एलर्जी और जलन जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं।

वहीं, सफेद बालों को काला करने के लिए आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं के एक्सपर्ट डॉक्टर सलीम जैदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर खास नुस्खा बताया है, जिसे सिर्फ दो चीजों से तैयार किया जा सकता है। यह बालों को नेचुरल काला करता है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं।

बालों के लिए हिना और भृंगराज का मिश्रण

एक्सपर्ट डॉक्टर सलीम जैदी के मुताबिक, बालों को काला करने के लिए हिना और भृंगराज काफी कारगर होते हैं। इसके लिए आप हिना पाउडर और भृंगराज पाउडर को 3:1 के रेश्यो में मिलाकर लोहे की कड़ाही में पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें। इससे हिना में मौजूद टैनिन्स आयरन के साथ रिएक्ट कर एक नेचुरल ब्राउन शेड तैयार कर लेते हैं। अब आप इसको अपने बालों में लगा लें। बालों में लगाने के बाद इसे 3-4 घंटे बाद साफ पानी से धो लें।

बालों में लगाएं इंडिगो पाउडर

बालों को काला करने के लिए आप इंडिगो पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसे आप हिना के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। यह बालों को डार्क ब्राउन से लेकर जेट ब्लैक तक कलर देता है। इसे तैयार करने के लिए पानी में घोलकर 10-15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। अब आप इसे बालों में लगा लें। सलीम जैदी कहते हैं कि डार्क ब्राउन के लिए 45 मिनट और काले बालों के लिए 90 मिनट तक इसे बालों में लगाए रखें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।