Tips to apply Mehendi on Hair: वर्तमान में जैसी लोगों की लाइफस्टाइल है उसमें बाल सफेद होना बेहद आम बात बन चुकी है। अब केवल बूढ़े ही नहीं बल्कि किसी भी उम्र के लोगों को सफेद बाल होने की शिकायत है। फास्टफूड का सेवन, अधिक धूम्रपान व शराब पीना और वर्क लोड और स्ट्रेस ये सभी बालों को कम उम्र में ही सफेद कर देते हैं। लोग बाल काले करने के लिए मेहंदी से लेकर डाई और हेयर कलर तक सब आजमाते हैं। अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए मेहंदी सबसे आसान उपाय है, हर घर में आपको बाल में लगाने वाले मेहंदी के पैकेट मिल जाएंगे। हालांकि, कई लोग इस बात की भी शिकायत करते हैं कि मेहंदी लगाने से उनके बाल रफ और ड्राय हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग मेहंदी को कैसे यूज करना चाहिए इस बात से अनजान रहते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है मेहंदी लगाने का सही तरीका-
खाली मेहंदी लगाना होता है नुकसानदायक: मेहंदी को डायरेक्ट बालों में लगाने से बाल रूखे हो जाते हैं। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि मेहंदी लगाने से पहले आप उसमें किसी प्रोटीन या विटामिन ई से युक्त चीज को मिला दें। इसके अलावा, बालों के लिए मेहंदी पेस्ट तैयार करते समय उसमें एक चम्मच तेल भी मिक्स करें।
अंडा मिलाना होगा फायदेमंद: बालों में लगाने के लिए जब आप मेहंदी का मिश्रण बनाना शुरू करते हैं तो उसमें अंडा भी डालें। ये हेयर ड्रायनेस से निजात दिलाने के साथ ही बालों को पोषण भी देता है। अंडे में प्रोटीन, सिलिकॉन, सल्फर, विटामिन-ए, डी और ई होता है। ये सभी तत्व बालों को मजबूत बनाने में भरपूर योगदान देता है। इसके अलावा, अंडे में मौजूद आयोडीन, फास्फोरस, कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे मिनरल्स भी बालों को पोषण देते हैं। वहीं, इसका फैट बालों पर सॉफ्टिंग इफेक्ट डालता है।
कपूर और मेथी: बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पाउडर मिला लें। ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएंगे। इसके अलावा, मेहंदी में कॉफी मिलाकर इस्तेमाल किया जाए तो इससे बालों का रंग निखर कर सामने आता है। कॉफी एक प्राकृतिक हेयर कलरेंट है जिसे बालों पर लगाने से बालों का रंग रेडिश ब्राउन या फिर ब्लैकिश ब्राउन हो जाता है। इस मिश्रण को बनाने के लिए एक कप पानी में 1 चम्मच कॉफी डालें। अब इस घोल में 5 चम्मच हेना पाउडर मिलाएं और स्टर करते रहें ताकि उसमें गांठ न पड़ जाए। अब इस मिक्सचर को अपने स्काल्प यानि कि जड़ों और बालों में लगाएं। उसे 3 से 4 घंटे तक बालों पर लगाकर ही रखें। उसके बाद गर्म पानी और माइल्ड सल्फेट फ्री शैम्पू से अपने बालों को धो लें।