White Hair Remedies: आज के समय में स्ट्रेस व धूल-मिट्टी के बीच न केवल लोगों का स्वास्थ्य बल्कि उनके बाल भी प्रभावित हो रहे हैं। इस कारण उम्रदराज ही नहीं बल्कि नौजवानों के बाल भी सफेद हो रहे हैं। कम उम्र में बाल सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ जेनेटिक होते हैं तो कई बार लापरवाही के कारण भी बाल सफेद हो जाते हैं। गलत खानपान और शरीर में पोषक तत्वों की कमी से भी असमय सफेद बालों की परेशानी से लोग जूझते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें मौजूद रसायन बालों को ज्यादा डैमेज कर सकते हैं। ऐसे में घरेलू और नैचुरल तरीकों से बालों को काला बनाना ही बेहतर है क्योंकि इससे साइड इफेक्ट का खतरा नहीं रहता है।
चायपत्ती साबित होगी मददगार: चायपत्ती में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसमें मौजूद टैनिक एसिड बालों को जल्दी काला बनाने में मददगार है। न केवल सफेद बालों की परेशानी को दूर करने में चायपत्ती कारगर होता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार, सॉफ्ट, घने और खूबसूरत हो जाएंगे। चाय पत्ती का पानी बालों के लिए बतौर कंडीशनर कार्य करता है। चायपत्ती में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो बालों पर लगाने से उनका रंग तो गाढ़ा करते ही हैं, साथ में सफेद होते बालों को रोकने का भी काम करते हैं।
क्या है इस्तेमाल करने का तरीका: इसे बनाने के लिए 1 लीटर पानी व 10 चम्मच चाय की पत्ती ले लें। बर्तन में पानी डालकर गैस पर चढ़ा दें। जब हल्का उबाल आना शुरू हो तो चायपत्ती मिलाएं। मध्यम आंच पर चायपत्ती वाले पानी को अच्छी तरह से उबलने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब एक हेयर ब्रश लें और उसकी मदद से इस पानी को बालों के साथ ही जड़ों में भी लगाएं। कम से कम आधे घंटे तक इस मिश्रण को बालों पर ही लगा रहने दें। इस दौरान आप बालों की मसाज कर सकते हैं। आधे से एक घंटे बाद बालों को सादे पानी से धो लें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखियेगा कि बालों में इसके बाद शैम्पू करने की जरूरत नहीं है।
चायपत्ती और कॉफी पाउडर से होगा फायदा: सफेद बालों को काला करने के लिए कॉफी को एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बालों में खूबसूरत डार्क ब्राउन शेड आता है, साथ ही बाल मजबूत भी होते हैं। सबसे पहले आप बर्तन में पानी और 10 चम्मच चायपत्ती डालकर उबालें। अब इसमें कॉफी पाउडर मिलाएं और मिश्रण को ठंडा करें। इसे छान कर बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद बाल धो लें।