Tips to remove white/grey hair: बढ़ती उम्र के साथ जब शरीर में मेलेनिन की कमी के कारण बाल सफेद होते हैं तो वो एक आम बात है लेकिन असमय और कम उम्र में जब बाल सफेद होने लगते हैं तो वो चिंताजनक बात है। आज के बढ़ते पॉल्यूशन, तनाव और वर्क लोड के कारण लोगों के बाल कम उम्र से ही सफेद होना शुरू हो जाते हैं। इसे छुपाने के लिए कई लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स जैसे कि हेयर कलर और डाय का इस्तेमाल भी करते हैं। हालांकि, इन उत्पादों में रासायनिक पदार्थों का मिलावट और इस्तेमाल होता है जो बालों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। सफेद बालों से निजात पाने के लिए सबसे बेहतर है कि घरेलू उपाय अपनाया जाए, इसमें न तो कोई केमिकल होता है और न ही कोई साइड इफेक्ट। बालों को ज्यादा समय तक काला बनाए रखने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

क्या हैं कॉफी के फायदे: कॉफी के इस्तेमाल से बालों के फॉलिकल्स को पोषण मिलता है जिससे बाल मजबूत बनते हैं और जल्दी सफेद नहीं होते। ब्लैक कॉफी का इस्तेमाल आप बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं। यह बगैर किसी साइड इफेक्ट के सफेद बालों से निजात दिलाता है। कॉफी में फ्लेवोनॉयड्स होते हैं, जो एंटीऑक्सिडेंट के रूप में भी काम करते हैं। इसकी मदद से बाल अधिक समय तक काले बने रहते हैं। इसके अलावा, कॉफी के प्रयोग से नए बालों को उगने में मदद मिलती है। यह बालों के विकास को पुनर्स्थापित करता है और गंजेपन को कम करने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल: कॉफी एक प्राकृतिक हेयर कलरेंट भी है जिसे बालों पर लगाने से बालों का रंग रेडिश ब्राउन या फिर ब्लैकिश ब्राउन हो जाता है। अगर कॉफी को हेना यानि कि मेहंदी के साथ इस्तेमाल किया जाए तो इससे बालों का रंग निखर जाएगा। हेना में मौजूद लॉसन बालों को गाढा लाल रंग प्रदान करता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप पूरी तरह से केमिकल फ्री मेहंदी का ही इस्तेमाल करें। कॉफी और मेहंदी युक्त इस मिश्रण को बनाने के लिए आपको चाहिए- 5 चम्मच मेहंदी, 1 चम्मच कॉफी और 1 कप पानी। इस मिश्रण को हर 3 हफ्ते में एक बार लगाने से बेहतर परिणाम मिलेंगे।

मिश्रण बनाने की विधि:
1. एक कप पानी में 1 चम्मच कॉफी डालें।
2. अब इस घोल में 5 चम्मच हेना पाउडर मिलाएं और स्टर करते रहें ताकि उसमें गांठ न पड़ जाए।
3. अब इस मिक्सचर को अपने स्काल्प यानि कि जड़ों और बालों में लगाएं। उसे 3 से 4 घंटे तक बालों पर लगाकर ही रखें।
4. उसके बाद गर्म पानी और माइल्ड सल्फेट फ्री शैम्पू से अपने बालों को धोएं।