आपने नोटिस किया होगा कि कुछ पौधे गमले में लगाने से सूखने लगते हैं और ये खराब हो जाते हैं। तो कुछ पौधे गमले में लगाने के बाद जिंदा तो रहते हैं लेकिन फल और फूल नहीं देते। ऐसे में आपको समझना होगा कि ये पोषण की कमी से और जगह की कमी से भी जिसकी वजह से पौधों की ग्रोथ नहीं होती और फिर ये पौधे धीमे-धीमे मरने लगते हैं। ऐसी स्थिति में आपको जानना चाहिए कि किन पौधों को गमले में नहीं लगाना चाहिए (What does not grow well in containers), साथ ही ऐसा क्यों। जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।
किन पौधों को गमले में नहीं लगाना चाहिए-Which plants should not be planted in pots
कद्दू और लौकी
गमले में कद्दू और लौकी को लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इन पौधों को लगाने से इनमें फल नहीं आते। दरअसल, कद्दू और लौकी जैसी सब्जियों को ग्रोथ के लिए ज्यादा पोषण की जरूरत होती है। इतना ही नहीं इन पौधों को खाद की भी ज्यादा जरूरत होती है। इसके अलावा जब इनकी जड़ बढ़ रही होती है तो इन्हें बहुत ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको कद्दू और लौकी दोनों को ही गमले में लगाने से बचना चाहिए। क्योंकि ये पौधे लग भी जाएं तो फल नहीं देंगे।
फलों के पेड़
संतरा और अनार जैसे अन्य प्रकार के फलों के पेड़ को अपनी जड़ों के लिए बहुत जगह की आवश्यकता होती है, कम से कम आधा बैरल। इसलिए इन्हें कम जगह जैसे बालकनी या छोटे आंगन में लगाने से बचना चाहिए। तो इन फलों वाले पेड़ को लगाने से बचें।

कनेर के फूल
कनेर के फूल को गमले में नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि कनेर के फूल के पेड़ गमले में बहुत कम बढ़ते हैं और इन्हें फैलने के लिए बहुत जगह की जरूरत होती है। इसके अलावा कनेर के फूलों को खाद की भी ज्यादा जरूरत होती है तो कम जगह पर इसे लगाने से ये पेड़ फूल नहीं देते। तो आपको कनेर के फूलों को जमीन में ही लगाना चाहिए ताकि इनकी ग्रोथ अच्छे हो और ये पेड़ फूल दें।
हरसिंगार के फूल
हरसिंगार के पेड़ को गमले में लगाने से बचना चाहिए। दरअसल, हरसिंगार के पेड़ को फलने-फूलने के लिए पोषण के साथ एक बड़ी जगह की जरूरत होती है। जब आप इसे पेड़ को जमीन पर लगाते हैं तो पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और पौधा ज्यादा फूल देता है। तो इन टिप्स को अपनाएं और हरसिंगार के पेड़ को जमीन पर ही लगाएं ताकि इसकी ग्रोथ अच्छी हो। आगे जानते हैं मनी प्लांट के पानी में मिला दें बस ये पाउडर, नहीं सड़ेगी जड़ और लहलहाकर आएंगे नए पत्ते
