केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का 8 अक्टूबर को देहांत हो गया। पासवान की गिनती बिहार के कद्दावर नेताओं में होती थी। 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने वाले राम विलास पासवान को सियासी गलियारों में ‘सूट-बूट वाला दलित नेता’ कहा जाता था। उन पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा। पासवान की निजी जिंदगी को लेकर भी तमाम विवाद हुए। खासकर पहली पत्नी से तलाक को लेकर।

दरअसल, राम विलास पासवान ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी साल 1960 में ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वालीं राजकुमारी देवी से हुई थी। उस वक्त पासवान की उम्र सिर्फ 14 साल थी। हालांकि बाद में पासवान ने राजकुमारी देवी को तलाक देकर साल 1983 में रीना शर्मा से दूसरी शादी कर ली। रीना शर्मा पेशे से एयर हॉस्टेस थीं और दोनों की मुलाकात एक सफर के दौरान ही हुई थी।

पासवान की पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां, आशा और उषा हैं। जबकि दूसरी पत्नी रीना से बेटे चिराग और एक बेटी है।तलाक के बाद राजकुमारी देवी खगड़िया स्थित पासवान के पैतृक गांव में ही गुमनामी में अपना जीवन बिता रही हैं। हालांकि आखिरी दम तक वो राम विलास पासवान को याद करती रहीं और उनके लिए फिक्रमंद रहीं। हालांकि दोनों की बातचीत नहीं होती थी। पिछले साल मीडिया से बातचीत के दौरान राजकुमारी देवी से जब यह पूछा गया कि क्या उनकी रामविलास पासवान से बातचीत होती है? तो उन्होंने कहा कि उनकी फोन पर भी बातचीत नहीं होती है।

‘उनकी आज्ञा हो तो लड़ूंगी चुनाव’: जब उनसे बंद कमरे और गुमनामी से बाहर निकल राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा गया तो राजकुमारी देवी ने कहा कि अब बुढ़ापे में हमें क्या कष्ट देना! राजकुमारी देवी से जब यह पूछा गया कि अगर पासवान जी चाहें कि वे राजनीति में उतरें और उन्हें टिकट दें तो क्या वह चुनावी अखाड़े में उतरेंगी? तब उन्होंने कहा था कि ‘तब वे चुनाव जरूर लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वे (पासवान) अगर कह देंगे कि मैं टिकट दे रहा हूं, चुनाव लड़ो तो मैं जरूर लडूंगी। उन्होंने कहा था कि सिर्फ उनकी आज्ञा हो तो मैं चुनाव लड़ने की इच्छुक हूं।’

‘बेटियों के साथ कैसा व्यवहार किया, वही जानें’: बेटियों के राम विलास पासवान के खिलाफ बगावत के सवाल पर राजकुमारी देवी ने कहा था कि ‘बेटियां तो उनके पास ही थीं। दोनों के बीच क्या हुआ, वही जानें, हम तो यहां हैं। इस इंटरव्यू में राजकुमारी देवी ने चिराग पासवान पर अपने दामाद के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया था।