Happy Teacher’s Day Shikshak Diwas 2021 Messages, Quotes, Greeting Cards: 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है। कहा जाता है कि डॉ. एस राधाकृष्णन जब भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ सहयोगी और छात्र उनसे मिलने पहुंचें। वहां जाकर उन सभी आग्रह किया कि उन्हें राधाकृष्णन जी का जन्मदिन मनाने की इजाजत दी जाए। तब उन्होंने कहा था कि उनके जन्मदिन को अलग से मनाने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि अच्छा लगेगा यदि उनके जन्मदिवस के मौके को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। बता दें कि साल 1962 से आधिकारिक रूप से हर बार 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

बीते सालों में शिक्षक और छात्र के रिश्ते में कई बदलाव आए हैं। पहले जहां अध्यापक के सामने बच्चों की मुंह नहीं खुलती थी, अब वो आरम से अपनी परेशानियों को शिक्षकों से शेयर करते हैं। स्कूल और दूसरे शिक्षण संस्थानों में इस खास दिन को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता है और छात्र अपने शिक्षकों को हैप्पी टीचर्स डे विश करते हैं। आप भी इन संदेशों के जरिये अपने गुरुजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते!
हैप्पी टीचर्स डे 2021

गुरु का स्थान सबसे उंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥

– गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं।
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।

आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

जीवन में जो राह दिखाए,
सही तरह चलाना सिखाए,
माता-पिता से पहले आता,
जीवन में सदा आदर पाता,
मेरा शिक्षक जो कहलाता,
शिक्षक दिवस की बधाई