How to grow Rose plants from cutting: गुलाब का फूल हर किसी को पसंद होता है। इसे घर में बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है। इसके फूल न केवल सुंगध फैलाते हैं बल्कि घर की खूबसूरती को भी कई गुना बढ़ा देते हैं। यूं तो आप बाजार से भी गुलाब का पौधा लाकर लगा सकते हैं। लेकिन आप चाहें तो गुलाब के पौधे की कटिंग से भी नया पौधा बड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं। बस आपको ये पता होना चाहिए कि किस महीने में और किस तरीके से कटिंग को तैयार किया जाए। ताकि पौधे की ग्रोथ हो सके। आइए जानते हैं इसके बारे में।

गुलाब की कलम किस महीने में लगाना चाहिए-Best time to grow rose plant from cutting

गुलाब की कलम लगाने के लिए जनवरी और फरवरी का महीना सबसे बेस्ट होता है। आप इसे अक्टूबर से फरवरी-मार्च के बीच के महीने भी लगा सकते हैं। बहुत ज्यादा गर्मी या सर्दी में इस कलम को लगाने पर पौधे की ग्रोथ नहीं होती है। ये खराब भी हो सकते हैं।

कटिंग से पौधा लगाने का सही तरीका-How to grow rose plant from stem cutting

गुलाब की कलम का चुनाव

गुलाब का पौधा उगाने के लिए सबसे जरूरी है उपयुक्त तना या शाखा का चयन करना। इसके लिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि तने पूरी तरह से न तो नरम हो, न ही पूरी तरह से परिपक्य। यानि कलम अर्ध-परिपक्व होनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कितने की मोटाई लगभग छह से दस मिलीमीटर के बीच होनी चाहिए।

गुलाब की कलम के लिए कैसे कटिंग करें?

गुलाब की कलम की नोक को सही कटिंग काटना जरूरी है। इस प्रक्रिया में कलम की नोक को 45 डिग्री के कोण पर काटना चाहिए। काटी गई शाखा को सीधे मिट्‌टी में न लगाएं। कलम की शाखाओं को काटने के बाद थोड़ी देर धूप में सूखने के लिए रख दें। ऐसा करने से नमी की वजह से कीट आदि लगने का डर नहीं रहता है। जल्दी ग्रोथ के लिए आप इन्हें पानी में डालकर रख सकते हैं। कुछ ही दिनों में इसमें जड़ें दिखने लग जाएंगी। इसके बाद इन्हें मिट्‌टी में लगाया जा सकता है।

गुलाब की कलम लगाने के लिए ऐसे तैयार करें मिट्‌टी

गुलाब का पौधा लगाने के लिए अच्छी तरह से मिट्टी तैयार करें। इसके लिए एक बात का ध्यान रखें कि बेहतर जलनिकासी वाली मिट्‌टी होनी चाहिए। इसके लिए 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर खाद मिक्स करें। पौधे को लगाने से पहले मिट्टी को एक दिन पहले धूप में रख दें। फिर मिट्टी को गमले में भर दें। इसके बाद कलम को इसमें लगाएं।