पेड़-पौधे लगाना भला किसे पसंद नहीं होता है? ये आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। वहीं, कुछ लोग अपनी ऑफिस की टेबल को भी खूबसूरत पौधों से सजाकर रखना पसंद करते हैं और इसके लिए भी ज्यादातर लोग मनी प्लांट को चुनते हैं।

मनी प्लांट की देखभाल करना बेहद आसान होता है, साथ ही ये पौधा बिना मिट्टी के पानी में भी उगाया जा सकता है। ऐसे में मिट्टी से ऑफिस की टेबल गंदी होने का खतरा भी नहीं रहता है। अब, अगर आपने भी अपने घर या ऑफिस की टेबल पर पानी में उगने वाला मनी प्लांट लगाया हुआ है, लेकिन कुछ कारणों के चलते आपके पौधे के पत्ते पीले पड़ने लगे हैं या पौधा ग्रो नहीं कर पा रहा है, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम आ सकता है।

यहां हम आपको कुछ बेहद आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप पीले पड़े चुके पानी वाले मनी प्लांट को फिर से हरा-भरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

कैसे हरा-भरा करें मनी प्लांट?

सही समय पर बदलें पानी

अगर आपका मनी प्लांट पीला पड़ रहा है, तो इसका अहम कारण पुराना पानी हो सकता है। बता दें कि सही समय पर पानी न बदलने पर मनी प्लांट की जड़ों में फंगस बढ़ने लगती है, जिससे पौधा पीला पड़ जाता है और इसकी पत्तियां गलकर टूटने लगती हैं। अगर आपको भी अपने पौधे में इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत इसका पानी बदलें।

ठंड के मौसम में पानी के दूषित होने की संभावना कम होती है। ऐसे में आप हफ्ते में एक बार पौधे के पानी को बदल सकते हैं। इससे अलग गर्मी के मौसम में हर 5 दिन में एक बार मनी प्लांट के पानी को जरूर बदल लें।

एक बार में न बदलें पूरा पानी

अगर पानी बहुत अधिक पुराना नहीं है, तो इसे एक बार में ही पूरा न बदलें। इससे अलग केवल आधा पानी बदलें और बाकी आधा छोड़ दें। ऐसा करने से जड़ों के बेहतर विकास के लिए जरूरी पोषण बना रहता है।

प्रूनिंग है जरूरी

पौधे की देखभाल के लिए प्रूनिंग बेहद जरूरी होती है। ऐसे में अगर आपको अपने मनी प्लांट पर बहुत अधिक गले हुए पत्ते नजर आ रहे हैं, तो इन्हें तोड़कर अलग कर दें। इससे भी आपका पौधा बेहतर तरीके से ग्रो कर पाएगा।

जड़ों पर दें ध्यान

मनी प्लांट की जड़ों पर ध्यान दें। अगर आपको जड़ों पर शैवाल यानी काई लगी हुई नजर आए, तो ये भी पौधे के सूखने या गलने का एक कारण हो सकता है। इस स्थिति में पौधे को पोट या बोतल से निकालकर, इसकी जड़ों को टैप के नीचे रखकर थोड़ा साफ करें। हालांकि, ध्यान रखें कि पानी का दबाव जड़ों पर बहुत अधिन न हो।

वहीं, अगर केवल पानी से शैवाल साफ नहीं हो रही है, तो पानी में थोड़ा सा ब्लीच मिलाकर शैवाल को मारा जा सकता है या हाइड्रोजन पेरोक्साइड शैवाल को मारने में मदद कर सकता है।

बोतल की करें सफाई

पौधे के साथ-साथ बोतल की सफाई भी बेहद जरूरी है। ऐसे में आप हर 3 दिन में एक बार बोतल को गर्म पानी से धो सकते हैं। इससे भी पौधे में शैवाल लगने का खतरा कम हो जाता है।

धूप दिखाएं

इन सब से अलग मनी प्लांट की बेहतर ग्रोथ के लिए आप इसे कुछ देर धूप में भी रख सकते हैं। इससे भी गलते-मुरझाते हुए पौधे में नई जान आ सकती है।

ये कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप एक बार फिर अपने मनी प्लांट को हरा-भरा बना सकते हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Mooli patta Benefits: मूली से ज्यादा फायदेमंद हैं इसके पत्ते, मोटापा कम करने से लेकर हेल्दी स्किन तक, जानें 5 गजब के फायदे