Tsunami And Earthquake Safety Tips: रूस के कामचटका में सुबह भूकंप (earthquake) के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। वहीं जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट (tsunami) जारी किया है। रूस के साथ-साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया और जापान के तट पर सुनामी अर्लट जारी होने के बाद लोगों को सेफ जगहों पर भेजा जा रहा है। यूं तो भारत में इसे लेकर कोई चिंता की बात नहीं है।
लेकिन फिर भी आपको पता होना चाहिए कि अगर कभी भूकंप या सुनामी का अर्लट घोषित कर दिया जाए या फिर ये आपदा आ जाए तो आपको बचाव के लिए क्या करना चाहिए? यहां हम आपको ऐसे 5 उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको तुरंत अपनाना चाहिए। इससे आप अपनी और दूसरों की जान की रक्षा कर सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में।
सायरन बजने का इंतजार न करें
जब भी सुनामी या भूकंप के झटके महसूस हो तो तुरंत सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए सज्ज हो जाएं। किसी आधिकारिक घोषणा या आदेश का इंतजार न करें। तटीय क्षेत्र में कुछ ही मिनटों में बहुत तबाही हो सकती है इस लिए बचाव के लिए सायरन बजने या खाली करने के आदेश का कई बार समय नहीं मिल पाता है।
ऊंचे स्थान पर ले जाएं
भूकंप के तगड़े झटके आने के बाद कई बार सुनामी आ सकती है। इसलिए जैसे ही भूकंप के झटके रूक जाएं तुरंत अपने परिवार के लोगों को तट से दूर किसी सुरक्षित ऊंचे स्थान पर लेकर चले जाएं।
भूकंप आने पर कैसे बचाएं जान?
भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर तुरंत जमीन पर लेट जाना चाहिए। कोशिश करें कि किसी मेज, पलंग या चीज के नीचे छिप जाएं और उसे जोर से पकड़ लें। तकिए को अपने सिर के ऊपर रख लें। खिड़कियों-दरवाजों से दूर रहें। कोई भी चीज जो आपके ऊपर टूटकर गिर सकती है वहां से दूर खड़े हो जाएं।
सुनामी या भूकंप के मलबे में दबने पर क्या करें ?
अगर आप भूकंप या सुनामी आने पर उसके मलबे में दब जाते हैं तो आपको ज्यादा हिलना-डुलना नहीं चाहिए। मुंह को कपड़े से ढक लें ताकि धूल ज्यादा अंदर न जाए। पाइप या दीवार या जिस भी जगह आप हैं उसे लगातार थपथपाएं ताकि बाहर से कोई आपकी मदद कर सके। संभव हो तो जोर से चिल्लाएं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: गर्म तेल, भाप, चाय या आंच से जलने पर जानिए क्या करें? तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे मिलेगी राहत