जीवन बिना जीवनसाथी के संभव नहीं है। हर अच्छे-बुरे वक्त में आपको एक साथी की जरूरत होती है। प्यार करने से लेकर देखभाल करने तक ये रिश्ता निभाता है। शादी न केवल एक सामाजिक रीति है बल्कि ये व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी भी है। पहले के जमाने में जहां रिश्तेदार या अड़ोसी-पड़ोसी शादी के लिए रिश्ता बताते थे। वहीं अब सारी चीजें ऑनलाइन होने लगी हैं। ऐसे में रिश्ते भी अब ऑनलाइन सर्च किए जाने लगे हैं।

अगर आप भी मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए अपने लिए जीवनसाथी खोजने का सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम का है। ऑनलाइन जीवनसाथी ढूंढते समय फ्रॉड से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके फॉलो करके आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

वेरिफाइड प्रोफाइल

मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर पार्टनर को खोजते समय हमेशा वेरिफाइड प्रोफाइल को तवज्जो दें। वेरिफाइड प्रोफाइल इसलिए विश्वसनीय होती है क्योंकि इसमें उस इंसान की पहचान और जानकारी को पूरी तरह से जांचा गया होता है।

पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर न करें

किसी मेट्रिमोनियल साइट को यूज करते समय शुरुआत में किसी के साथ ही पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर न करें। अपना एड्रेस, बैंक डिटेल्स,आधार कार्ड या पैन कार्ड कुछ भी किसी को न बताएं।

ऐसे लोगों से रहें सावधान

मेट्रिमोनियल साइट पर अगर कोई आपसे पैसों की मांग करता है तो ऐसे लोगों से सावधान हो जाएं। किसी पर भी विश्वास करते हुए पैसों की लेन-देन न करें। अगर आप किसी से बातचीत शुरू करते हैं तो उसकी जानकारी घरवालों और दोस्तों को जरूर दें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: अमरूद के फल में नहीं लगेंगे कीड़े, सड़कर गिरने से पहले पौधे में डाल दें ये चीज | Amrud me kide ka ilaj